Noida वालों की मुसीबत बढ़ी..करोड़ों के फ्लैट लेकर भी झेल रहें मुसीबत

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा के लोगों के बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा स्वच्छता सर्वेक्षण (Noida Sanitation Survey) को लेकर इस बार 7 स्टार रेटिंग में प्रतिभाग करने जा रहा है। लेकिन नोएडा (Noida) या बाहर के कुछ लोग इसमें पतीला लगाने वाला काम कर रहे हैं। सेक्टर-79 में बनी सोसाइटी के आसपास के खाली पड़े लैंड है। इसी लैंड पर डंपर से कचरा फेंका जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः ज़ेवर एयरपोर्ट-यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ी बड़ी ख़बर आ गई

Pic Social Media

आस पास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि रात नौ बजे ही डंपर के जरिए सड़ा गला कचरा यहां लाया जाता है। कचरा लाने की ये प्रक्रिया आधी रात जारी रहती है। जिसे इन खाली प्लाट में फेंका जा रहा है। इस प्लाट को अघोषित डंपिंग ग्राउंड में बदल दिया गया है।

निवासियों ने आगे बताया कि इस मामले में पहले कई बार ट्वीट किया गया। इसके बाद एक बार इस कचरे का हटाया गया। लेकिन दोबारा से यहां गंदगी और डंपर से कचरा लाकर डंप होने लगा। हालत यह है कि इसकी बदबू से सोसाइटी के लोग परेशान हो गए है। गंभीर बीमारी से साथ मच्छर तक पनप रहे है। लेकिन प्राधिकरण (Authority) के जन स्वास्थ्य विभाग का इस तरफ ध्यान नहीं जा रही है। और न ही अवैध रूप ये यहां डाले जा रहे कचरे पर कोई प्रतिबंध लगा है और न ही इसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

नोएडा में हर दिन लगभग 900 मैट्रिक टन कचरा निकलता है। जिसे गाड़ियों के माध्यम से सेक्टर-145 में डंप किया जाता है। यहां इस कचरे को आरडीएफ में बदला जा रहा है। लेकिन सोसाइटी के पास कहां से कचरा चलाकर डंप होता है। इसका जवाब प्राधिकरण के पास नहीं है। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री ने बताया कि इस पूरे मामले को देखा जा रहा है। साथ ही अगर ऐसा तो भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा और एफआईआर (FIR) भी दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की सोसायटी में बत्ती गुल..हंगामा फ़ुल

आपको बता दें जिस स्थान पर कचरे को डंप किया जा रहा है। उसके आसपास सेक्टर-78,79,75,76 है। वहां एक दर्जन से ज्यादा सोसाइटी हैं। जिनमें हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। फिलहाल प्राधिकरण की तरफ से इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जल्द ही साफ-सफाई के साथ एक्शन भी लिया जाएगा।