Noida-दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ लें

गाज़ियाबाद दिल्ली दिल्ली NCR

Faridabad: फरीदाबाद के वाहन चालकों को इन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि फरीदाबाद में नीलम चौक (Neelam Chowk) से अजरौंदा (Ajronda) वाली लेन को मरम्मत कार्य के लिए बंद कर दिया गया है। इस लेन को रविवार से बंद कर दिया है, यह अगले 25 दिनों तक बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने इसके लिए पूरी तैयारी की है। अधिकारियों का कहना है कि वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसलिए अजरौंदा चौक से नीलम चौक वाली लेन पर डिवाइडर लगाकर दोनों ओर के वाहनों को गुजारा जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस पॉश सोसायटी में शराब पीकर हंगामा!

pic-social media

नीलम रेलवे ओवरब्रिज (Neelam Railway Overbridge) की हालत काफी खराब हो गई है। इसकी मरम्मत को लेकर काफी दिनों से मांग उठ रही थी। ऐसे में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने पहले 23 सितंबर से पुल के अजरोंदा- नीलम चौक वाले लेन पर मरम्मत कार्य शुरू हुआ। उसे पूरा होने में करीब दो महीने का समय लग गया। इससे वाहन चालकों को काफी समस्या हुई। उन्हें वैकल्पिक मार्ग पर भी जाम की समस्या का लोगों को सामना करना पड़ा।

लेकिन लोगों की समस्या को देखते हुए एफएमडीए ने नवंबर मध्य तक पुल के बंद लेन को भी शुरु कर दिया। अब अधिकारियों का कहना है कि नीलम पुल की दूसरी लेन पर मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है। इसलिए रविवार रात 10 बजे से दूसरी लेन को बंद कर दिया गया है।

इन इलाकों के लोगों को होगी परेशानी

जानकरी के मुताबिक, रेलवे पुल से लगभग 50 हजार से ज्यादा वाहनों का आवागमन होता है। इस रास्ते से बीके अस्पताल, ईएसआईसी अस्पताल समेत पांच से छोटे-बड़े अस्पतालों में मरीज आते जाते हैं। इसके साथ ही नगर निगम मुख्यालय, एनआईटी औद्योगिक क्षेत्र, डबुआ, जवाहर कॉलोनी, एसजीएम नगर आदि क्षेत्रों में लोग पहुंचते थे। पुल के बंद होने से इनकी परेशानी बढ़ गई है।

पुल से एंबुलेंस निकालने के लिए इंतजाम किए गए

नीलम पुल के रास्ते रोजाना दर्जनों एंबुलेंस भी आती जाती हैं, लेकिन पुल के लेन बंद होने से एंबुलेंस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि एंबुलेंस व अन्य वाहनों की सुविधा के लिए पुल की एक लेन पर ही डिवाइडर दोनों ओर वाहनों को निकाला जाएगा।

इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

अधिकारियों के मुताबिक बीके, ईएसआईसी अस्पताल समेत गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाहन चालक ओल्ड फरीदाबाद, बाटा, सेक्टर-21 होते हुए बड़खल पुल आदि का प्रयोग कर सकते हैं। यातायात को सुचारु रखने के लिए सभी चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है।

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि नीलम पुल की दूसरी लेन को मरम्मत कार्य के लिए रविवार रात से बंद किया गया है। इसकी तैयारी कर ली गई है। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग पर चलने की सलाह दी गई है। 9582200138/0129-2225999 पर संपर्क कर वाहन चालक अपनी परेशानी का हल पा सकते हैं।