Noida-ग्रेटर नोएडा: हाईराइज़ बिल्डिंगों को लेकर बड़ी ख़बर आ गई

दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Noida News: अगर आप नोएडा या फिर ग्रेटर नोएडा की हाईराइज़ बिल्डिंग में रहते हैं तो इस ख़बर को ध्यान से पढ़िए। क्योंकि जब कभी भी किसी भी हाईराइज़ सोसायटी में आप घर लेते हैं तो फायर सेफ्टी बेहद जरूरी है। लेकिन बिल्डर फायर सेफ्टी नॉर्म को दरकिनार करके आपको जल्दबाज़ी में फ्लैट दे देते हैं। जिसका नतीजा फ्लैट में आग के तौर पर देखने को मिलता है। आपको बता दें किसी भी सोसायटी के घर का नक्शा बिना फायर एनओसी के पास भी नहीं किया जाता है। इसके लिए सभी को दमकल विभाग की एनओसी अनिवार्य होती है। हैरानी की बात यह है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई बहु मंजिला आवासीय सोसाइटियों में बिल्डर कंपनियों की ओर से लोगों को उनका घर तो दे दिया जाता है, लेकिन इन ऊंची ऊंची बिल्डिगों में फायर फाइटिंग के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाते हैं।

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा वेस्ट हिमालया प्राइड में पानी पर बवाल

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Election News: वन नेशन वन इलेक्शन के ‘स्पेशल 8’

हालात ऐसे हैं कि अगर कोई हादसा हो जाए या आग लग जाए तो इन सोसाइटियों में प्राथमिक राहत देने के लिए भी कोई उपकरण मौजूद नहीं होते हैं। इसी मामले को लेकर कई सोसाइटियों के खिलाफ लापरवाही बरतने पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गई है।
355 सोसाइटियों में फायर विभाग की चेंकिंग
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बने आवासीय सोसाइटियों की जांच में पाया गया कि वहां पर फायर फाइटिंग के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है। जनपद के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने इसकी जानकारी दी और बताया कि दमकल विभाग ने ऐसे 355 सोसाइटियों को चिन्हित किया है, जहां पर फायर फाइटिंग के कोई इंतजाम नहीं हैं। सभी सोसाइटियों को विभाग ने नोटिस जारी किया है, और करीब 155 स्थानों पर फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त कर लिया गया है। वहीं, कुछ लोगों ने नोटिस के बावजूद सबक नहीं लिया है, और उनके खिलाफ न्यायालय की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
सोसाइटी में डर का माहौल
अलग-अलग बिल्डर सोसाइटियों में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ फायर फाइटिंग को लेकर भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं, ऐसी ही एक सोसायटी में रहने वाली वंदना ने बताया कि जब उन्होंने बिल्डर सोसाइटियों में फ्लैट लिया था तब से ही आज तक बिल्डर की ओर से यहां पर फायर फाइटिंग के इंतजाम नहीं किए गए हैं, वह पंचशील हाईनेस सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहती हैं। इस सोसायटी में 1200 फैमिली रहती है, हालात यह है कि अगर सोसाइटी में कोई अग्निकांड होता है तो ऐसे में तत्काल किसी भी तरह की राहत नहीं उपलब्ध हो पाएगी, कई बार बिल्डर प्रबंधन को कहने के बाद भी सबक नहीं ले रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ न्यायालय की तरफ से जुर्माने की कार्रवाई करवाई जा रही है।
कई सोसायटियों में चलाया गया अभियान
ऊंची ऊंची इमारतों रहने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए फायर विभाग द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने इसके बारे में बताया कि फायर कर्मियों द्वारा नियमित रूप से विभिन्न सोसाइटियों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाता है और उन्हें सिखाया जाता है कि आपातकाल में फायर फाइटिंग उपकरणों का उपयोग कैसे करें, साथ ही यह भी जाँचा जाता है कि उन सोसाइटियों में पुख्ता फायर फाइटिंग का इंतजाम है या नहीं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi