60 मोबाइल नंबर खोलेंगे सिंगर फाजिलपुरिया के राज पढ़िए पूरी ख़बर

Trending दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
यू-ट्यूबर एल्विश यादव केस को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। रेव पार्टी, सपेरे और सांप के जहर केस में पुलिस की टीम जांच में जुटी है। मशहूर यू-ट्यूबर एल्विश यादव (YouTuber Elvish Yadav) केस में नामजद आरोपी है। इसके साथ ही केस की जांच आगे सिंगर फाजिलपुरिया की तरफ भी मुड़ती दिख रही है। रिमांड पर आरोपी राहुल की निशानदेही पर मिले रजिस्टर से पुलिस को पार्टी बुकिंग की डिटेल्स और करीब 60 मोबाइल नंबर भी मिले हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR से चोरी हो रही गाड़ियां यहां बेची जा रही है

Pic Social media

ये भी पढे़ंः दिल्ली सरकार में असिस्टेंट टीचर समेत कई जगहों पर भर्ती..जल्दी करें
इन नंबरों की पुलिस जांच कर रही है। मौजूदा समय में इनमें से ज्यादातर नबंर बंद हैं। इन नंबर की कॉल डिटेल रेकॉर्ड भी पुलिस खंगाल रही है। बीते दिनों फरीदाबाद स्थित गांव से जो दो कोबरा बरामद हुए थे उन्हें भी इन पार्टियों में ले जाया गया था।

फरीदाबाद से मिले दो कोबरा का हुआ मेडिकल

डीएफओ पीके श्रीवास्तव ने कहा कि राहुल की निशानदेही पर बीते दिनों जो दो कोबरा मिले थे उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। तीन डॉक्टरों की टीम ने सांपों का परीक्षण किया। रिपोर्ट में अगर दोनों कोबरा (Cobra) स्वस्थ मिले तो इन्हें जंगल में छोड़ने के लिए वन विभाग की ओर से न्यायालय के समक्ष अर्जी लगाई जाएगी। वहां से स्वीकृति मिलने ही सांपों को शहर के किसी जंगल में छोड़ दिया जाएगा। अबतक इस मामले में कुल 11 सांप बरामद हो चुके हैं। जिनमें से 9 सांप पहले ही छोड़े जा चुके हैं।

ई-एविडेंस की पड़ताल कर रही पुलिस

इस केस की जांच में पुलिस ने बहुत से ई-एविडेंस भी चिन्हित किए हैं। इनको लेकर सोशल मीडिया ऐप व टेलीकॉम कंपनियों से पुलिस ने जानकारी मांगी है। यह जानकारी मिलने में समय भी लग रहा है। यह एविडेंस पुलिस के लिए अहम माने जा रहे हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi