बच्चों की नई ‘मुस्कान’..सकल आदिवासी संगठन

महाराष्ट्र

ज्योति शिंदे, संपादक

Maharashrta News: सकल आदिवासी संगठन एक ऐसी संस्था है..जिसमें हलबा सखी मंच के माध्यम से कई तरह के सामाजिक कार्य किए जाते हैं। संस्था का मुख्य उद्देश्य है कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना हो..अगर ऐसी कोई भी जानकारी मिलती है तो यह संस्था उन बच्चों की हरसंभव मदद करने की कोशिश करती है।

सकल आदिवासी संस्थान ये सुनिश्चित करता है कि किसी भी बच्चे की शिक्षा, बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ना रूके। इसके लिए समय-समय पर शैक्षिक वितरण अभियान चलाया जाता है। जिसमें जरुरतमंद बच्चों को किताब-कॉपी-पेन-पेपर मुहैया करवाये जाते हैं। अभी तक यह संगठन कई वंचित समूहों तक पहुंच चुका है।

13 अगस्त को टिटवाला के कोनावाड़ी और महस्कल वाडी आदिवासी इलाके में हमारी संस्था गई। और बच्चों से लेकर 10 वीं कक्षा तक के छात्रों को पेन-पेपर-पेंसिल-किताबें कंपास बॉक्स वितरित किया। यही नहीं संस्था जल्द ही उन जरुरतमंद बच्चों को छाता भी मुहैया करवाएगी जिन्हें बारिश के दिनों में भींगकर स्कूल जाना पड़ता है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में

  • योगिनी कोसराबे
  • प्रभा निपना
  • नेहा नंदनवार
  • किरण लिखार
  • ईशा हेडौ
  • सुचिता बारापात्रे
  • उषा डोबारकर
  • संगीत
  • नरेश नंदनवार
  • अविनाश पाटिल और भूषण ने कड़ी मेहनत की। सकल आदिवासी संगठन शैक्षिक कार्यों के साथ सामाजिक कार्यों के लिए भी सदैव तत्पर रहता है।

Read-khabrimedia, Maharashtra News-Mumbai News- Maharashtra Local News-Top News-Latest News Marathi- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News News in Hindi