मुंबई जाने वाले हवाई मुसाफ़िरों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश महाराष्ट्र

Prayagraj News: मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में विमानन कंपनी एयर अकासा (Air Akasa) ने अपनी विमान सेवा शुरु करने जा रही है। एयर अकासा जो कि एक नई विमान कंपनी है ने घोषणा की है कि वह 25 मई से प्रयागराज से मुंबई (Mumbai) के लिए अपनी फ्लाइट सेवा शुरू करेगी। यह उड़ान सप्ताह में छह दिन संचालित होगी जिससे यात्रियों के लिए यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Google में काम करने वाले लोग ख़ौफ़ में..पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social media

प्रयागराज की विशेषता और विमानन सुविधाएँ

प्रयागराज एयरपोर्ट (Prayagraj Airport) के निदेशक राजेश कुमार के मुताबिक नागर विमान निदेशालय (डीजीसीए) ने इस नई सेवा के लिए अनुमति दे दी है। न केवल मुंबई बल्कि दिल्ली और बेंगलुरु के लिए भी उड़ानें जल्द ही शुरू हो सकती हैं। एयर अकासा द्वारा प्रयागराज से मुंबई के लिए उड़ानें दोपहर 1:40 पर शुरू होंगी और मुंबई शाम चार बजे पहुँचेगी। इससे यात्रियों को समय की बचत होगी और दिन का बेहतर उपयोग भी हो सकेगा।

आपको बता दें कि अभी प्रयागराज (Prayagraj) से मुंबई (Mumbai) के लिए इंडिगो भी विमान संचालित कर रही है जिससे यात्रियों के पास विकल्प बढ़ जाते हैं। इंडिगो की उड़ानें 2:30 पर प्रयागराज से मुंबई के लिए प्रस्थान करती हैं और शाम 4:40 बजे मुंबई पहुंच जाती हैं। इस नई प्रतिस्पर्धा से यात्रियों को कम किराए और बेहतर सेवाओं का लाभ मिल सकता है।

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़: नक्सली ऑपरेशन को कैसे दिया गया अंजाम..पढ़िए Exclusive ख़बर

आने वाले समय में यहां के लिए भी मिलेगी फ्लाइट

एयर अकासा ने भविष्य की उड़ानों के लिए अभी दिल्ली और बेंगलुरु के लिए समय स्लॉट मांगे हैं लेकिन उन्हें यह अभी प्राप्त नहीं हुआ है। संभावित रूप से इस क्षेत्र में उड़ानों की संख्या बढ़ने से पार्किंग और समय स्लॉट की समस्याएँ भी देखने को मिल सकती है। एयर अकासा द्वारा यह प्रयास यात्रियों के लिए अधिक विकल्प और सुविधाएँ प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।