MP News

MP News: मध्यप्रदेश टूरिज्म को नई उड़ान, 3500 करोड़ के मेगा निवेश से रोजगार को मिलेगी रफ्तार

मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

ग्वालियर में टूरिज्म कॉन्क्लेव ने बदली तस्वीर

MP News: मध्यप्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को नई उड़ान मिलने जा रही है। ग्वालियर में आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव-2025 (Regional Tourism Conclave-2025) में निवेशकों ने ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में 3500 करोड़ रुपये से अधिक निवेश की इच्छा जताई। यह निवेश प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ हजारों रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।

Pic Social Media

होटल, रिसॉर्ट और इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट होंगे विकसित

सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि इस निवेश से प्रदेश में होटल, रिसॉर्ट और इको-टूरिज्म यूनिट का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि आज 7 जमीनों के लिए 6 निवेशकों को लेटर ऑफ अलॉटमेंट जारी किए गए, जिससे प्रत्यक्ष रूप से 60 करोड़ रुपये का निवेश होगा। आगे चलकर यह निवेश हजारों करोड़ तक पहुंचेगा और पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

ग्वालियर किले का सौंदर्यीकरण और विकास कार्य

कॉन्क्लेव में इंडिगो कंपनी ने CSR के तहत ग्वालियर किले के सौंदर्यीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत फूलबाग क्षेत्र का विकास और राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय के लिए 58 करोड़ रुपये से अधिक के शिलान्यास किए गए।

ये भी पढ़ेंः Jio: Jio का ख़ास चश्मा, कॉलिंग, फोटोग्राफी के साथ वीडियो भी कर सकते रिकॉर्ड

सांस्कृतिक विरासत और फिल्म पॉलिसी पर जोर

कॉन्क्लेव में शामिल प्रसिद्ध अभिनेता पीयूष मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर कलाकारों की जननी है और प्रदेश की नई फिल्म पॉलिसी ने मध्यप्रदेश को फिल्म-फ्रेंडली डेस्टिनेशन बना दिया है। उन्होंने छोटे शहरों में बॉक्स ऑफिस सेंटर खोलने की मांग भी की। पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी ने बताया कि मध्यप्रदेश को आज टाइगर स्टेट, चीता स्टेट और घड़ियाल स्टेट के रूप में पहचान मिली है, जो पर्यटन को और बढ़ावा देगा।

एमओयू और डिजिटल इनोवेशन से नई दिशा

पर्यटन विभाग ने इंडिगो, आगा खान ट्रस्ट समेत कई कंपनियों के साथ एमओयू किए। साथ ही शिल्पकारों के लिए Craftgroom ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया, जिससे स्थानीय कारीगरों के उत्पाद वैश्विक बाजार तक पहुंच सकेंगे। कॉन्क्लेव में 25 से अधिक प्रमुख निवेशक, 125 टूर ऑपरेटर और 500 से ज्यादा हितधारकों ने पर्यटन विकास को लेकर चर्चा की।

ये भी पढ़ेंः Richest Chief Minister: नायडू सबसे अमीर CM, लेकिन बाकियों के पास कितनी है दौलत?

पर्यटन में नई क्रांति का दौर- सीएम मोहन

सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का पर्यटन क्षेत्र तेजी से बदल रहा है और मध्यप्रदेश इस बदलाव का अहम हिस्सा बनेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि 3500 करोड़ का यह मेगा इन्वेस्टमेंट प्रदेश के पर्यटन और रोजगार, दोनों को नई दिशा देगा।