Lok Sabha Election: गौतमबुद्ध नगर से इस बार 15 कैंडिडेट थे मैदान में..लेकिन डॉ. महेश शर्मा की ताजपोशी तय

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 नोएडा राजनीति

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट लोकसभा सीट गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में बीते शुक्रवार 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग हुई। गौतम बुद्ध नगर में 53.21 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से इस बार 15 कैंडिडेट (Candidate) मैदान में थे। लेकिन गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) की जीत की हैट्रिक (Hat Trick) लगना तय मानी जा रही है।
ये भी पढ़ेः जीत की हैट्रिक लगाएंगे डॉ. महेश शर्मा..क्या कहता है समीकरण

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) लोकसभा सीट पर 34 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिनमें से बीते शुक्रवार को कुल 19 प्रत्याशियों के पर्चे जांच के बाद जिला प्रशासन ने निरस्त कर दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा (Manish Kumar Verma) ने बताया कि अब गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

मैदान में ये उम्मीदवार

  • डॉ. महेश शर्मा (भारतीय जनता पार्टी)
  • डॉ. महेंद्र नागर (समाजवादी पार्टी)
  • राजेंद्र सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी)
  • किशोर सिंह (नेशनल पार्टी)
  • नरेश नौटियाल (भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता)
  • नारावेदश्वर (सुभाष पार्टी)
  • भीम प्रकाश जिज्ञाशु (वीरो के वीर इंडियन पार्टी)
  • मनीष कुमार द्विवेदी (अखिल भारतीय परिवार पार्टी)
  • रण सिंह डुडी (सुपर पावर इंडियन पार्टी)
  • राजीव मिश्रा (जयहिंद नेशनल पार्टी)
  • कुमारी शालू (लोकतान्त्रिक जनशक्ति पार्टी)
  • पराग कौशिक (निर्दलीय)
  • महकार सिंह (निर्दलीय)
  • मोहम्मद मुमताज आलम (निर्दलीय)
  • शिवम आशुतोष (निर्दलीय)

ये भी पढ़ेः इस बार डॉ. महेश शर्मा को रिकॉर्ड जीत मिलेगी: डॉ. पल्लवी शर्मा

उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में सबसे ज्यादा टक्कर बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma), सपा के डॉ. महेंद्र नागर और बसपा के राजेंद्र सोलंकी के बीच मानी जा रही है। तीनों प्रत्याशी खूब खर्च कर चुके है। दूसरे चरण में डॉ. महेंद्र नागर ने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। जबकि पहले चरण में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. शर्मा अव्वल थे। सपा प्रत्याशी अब तक 25 लाख से अधिक खर्च कर चुके है।

जानिए कौन कितना रूपया किया खर्च?

सभी उम्मीदवारों (Candidates) को मतदान से पहले चरण का ब्योरा 12 अप्रैल को दिया था। सभी प्रत्याशियों को 3 बार में चुनाव खर्च का ब्यौरा देना होता है। जिसमें अब दूसरे चरण का ब्यौरा डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) और डॉ. महेंद्र नागर ने जमा कर दिया है। जिसके अनुसार अब तक डॉ. महेंद्र नागर 25,00,109 रुपये खर्च कर चुके हैं। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने अब तक 20,88,843 रुपये खर्च किए हैं। तीसरे नंबर पर बसपा के राजेंद्र सोलंकी अब तक 8,12,623 रुपये खर्च कर चुके है।