सर्दियों में नहीं फटेंगे होठ..बस करना होगा ये आसान सा काम

Life Style Trending हेल्थ & ब्यूटी

Dry Lips: सर्दियों के मौसम में होठ फटने की समस्या बहुत ही ज्यादा आम रहती है। क्योंकि ये ठंडी ठंडी हवाएं होंठ को रूखा सूखा और ड्राई बना देती हैं। ऐसे में चेहरे की खूबसूरती पूरी की पूरी फीकी सी पड़ जाती है। कभी कभी तो होंठ ( Lips) इतने ज्यादा ड्राई हो जाते हैं कि खून तक निकल आता है। ऐसे में आप कुछ नेचुरल यानी कि प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करके अपने लिप्स को सॉफ्ट बना सकते हैं।

ऐसे में जानिए कि ड्राई लिप्स ( Dry Lips) की प्रोब्लम को कैसे दूर कर सकते हैं:

नींबू के रस का करें इस्तेमाल ( Lemon Juice)

फटे होंठों ( Dry Lips) से राहत पाने के लिए आप नींबू के रस ( Lemon Juice) का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू के रस में चीनी मिलाकर लगा लें, इससे फटे होंठ ( Dry Lips) की प्रोब्लम दूर हो जाएगी।

pic: social media

कॉफी पाउडर का करें इस्तेमाल

ड्राई लिप्स से राहत पाने के लिए आप कॉफी पाउडर का यूज भी कर सकते हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए एक बाउल में एक चम्मच काफी लें, फिर नारियल या एलोवेरा जूस इसमें मिलाकर फटे हुए होंठों में लगा लें।

यह भी पढ़ें: Egg Veg Or Non Veg Egg: अंडा वेज है या नॉन वेज, वैज्ञानिकों ने खोज निकाला ये जवाब

एवोकाडो का करें यूज

एवोकाडो में भरपूर मात्रा में कई तरह के मिनरल्स और एंटी ऑक्सीडेंट्स जैसे कई सारे तत्व पाए जाते हैं। जो आपको फटे होंठों को समस्या से निजात दिला सकते हैं।

शहद लगाएं

शहद नेचुरल क्रीम का काम करती है। इसे लगाने के लिए आप एक बाउल में पहले शहद को लें, फिर इसमें ग्लिसरीन को मिला लें। इसके पेस्ट को तैयार करके अपने क्रैक लिप्स में लगा लें। ये फटे हुए होंठों को सॉफ्ट बना देगा।

pic: social media

एलोवेरा जेल का कर सकते हैं यूज

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल फटे हुए होंठों को ठीक करने के लिए आप कर सकते हैं। इसके लिए आप थोड़े से ग्लिसरीन या ऑलिव ऑयल को इसमें मिस करके लिप्स में लगा लें। इससे आपके फटे हुए होंठ की समस्या दूर हो जाएगी।