मोहाली में हैदराबाद से भिड़ेगी किंग्स इलेवन पंजाब..टिकट के लिए दर्शकों की दीवानगी

पंजाब

Punjab News: पंजाब के मोहाली में हैदराबाद से किंग्स इलेवन पंजाब भिड़ेगी। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के न्यू चंडीगढ़ स्थित स्टेडियम में कल शाम 7:30 बजे पंजाब किंग्स इलेवन (Punjab Kings XI) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच में मैच खेला जाना है। इसके लिए टिकट ऑनलाइन बिक (Ticket Sold Online) रहे हैं। अभी तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लगभग 70 प्रतिशत से अधिक टिकट बेचे जा चुके हैं। गुजरात से जीत के बाद पंजाब की टीम अपने खुद के मैदान पर यह दूसरा मैच खेलने जा रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः बच्चों के Birth Certificate को लेकर जारी हुए सख्त Order..पढ़िए बड़ी खबर

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

आपको बता दें कि पिछली बार दर्शकों की एंट्री (Entry) के लिए लंबी कतार देखी गई थी। मैच शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे बाद तक भी दर्शन बाहर लाइन में खड़े रहे थे। इसे देखते हुए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (Punjab Cricket Association) ने इस बार एंट्री जल्दी शुरू करने का फैसला किया है। वहीं पुलिस प्रशासन भी इस मैच को लेकर मुस्तैद है। पुलिस की तरफ से अलग-अलग टीम बना दी गई है। इस बार लोगों की एंट्री सही समय पर हो इसके लिए एंट्री गेट की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है।

ये भी पढ़ेः Google Pay का इस्तेमाल करने वाले सावधान..खट से उड़ गए डेढ़ करोड़ रुपए

आज दोनों टीम करेंगी प्रैक्टिस

मैच से पहले आज पंजाब किंग्स इलेवन (Punjab Kings XI) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) दोनों टीम मैदान पर पहुंचकर अपना प्रैक्टिस करेंगी। इसके लिए पंजाब की टीम शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रैक्टिस करेगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक स्टेडियम में अपना प्रैक्टिस करेगी। इसके बाद कल शाम दोनों टीमों के बीच में मुकाबला होगा।