Punjab आ रही हैं बंगाल की CM ममता बनर्जी!..I-N-D-I-A गठबंधन में हलचल शुरू

पंजाब राजनीति

Punjab News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दल अपनी तैयारी में लगे हुए हैं। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पंजाब आने वाली हैं। कांग्रेस को झटका देने वालीं सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) 21 फरवरी को पंजाब का दौरा करने वाली हैं और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) से मुलाकात करेंगी। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी है। खबर यह है कि कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद सीएम ममता बनर्जी आम आदमी पार्टी संग गठबंधन को लेकर कुछ बड़ा सोच रही हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Punjab News: अमृतसर गुरुद्वारा छेछरटा साहिब में आस्था की डुबकी

Pic Social Media

सूत्रों के अनुसार उम्मीद है कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी अपनी पंजाब यात्रा के दौरान स्वर्ण मंदिर में भी जाएं। एक सीनियर अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के 21 फरवरी को पंजाब दौरे पर जाने की संभावना है। अपने दौरे के दौरान वह अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। इस दौरे के दौरान उनकी मुलाकात दिल्ली और पंजाब के सीएम से भी हो सकती है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी गठबंधन के गठन की पृष्ठभूमि में ममता बनर्जी की आम आदमी पार्टी के साथ बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता की पंजाब की संभावित यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब किसान अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। ममता बनर्जी पहले ही किसानों को अपना समर्थन दे चुकी हैं और प्रदर्शनकारी किसानों पर उस हमले की निंदा की हैं, जब वे नई दिल्ली तक मार्च करने की कोशिश कर रहे थे।

आपको बता दें कि एमएसपी पर कानूनी गारंटी, कर्जमाफी और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। पंजाब के किसान संगठन विभिन्‍न मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर दिए हैं। काफी संख्या में किसान अपनी मांगों को लेकर पंजाब से दिल्‍ली की तरफ कूच कर चुके हैं। हालांकि, अभी ये प्रदर्शनकारी दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दूर किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर हैं।