संन्यास पर पहली बार बोलें किंग कोहली, इस बात ने फैंस को किया इमोशनल!

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Virat Kohli: टीम इंडिया के रन मशीन और अपनी बल्लेबाजी (Batting) से दुनियां भर के गेंदबाजों का छक्का छुड़ाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहली बार अपने संन्यास पर बयान दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के आधिकारिक सोशल मीडिया (Social Media) से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें कोहली ने अपना करियर खत्म करने के बारे में बात की। कोहली ने कहा कि वह हमेशा तो नहीं खेल सकते, इसलिए वह कोई ऐसी चीज़ नहीं छोड़ना चाहते हैं, जिससे उनको बाद में पछतावा हो।
ये भी पढ़ेः Team India के नए कोच को मिलेगी इतनी सैलरी, द्रविड़ पर BCCI बरसा रही है इतना पैसा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
वीडियो में कोहली (Kohli) से होस्ट ने पूछा, “बदलते हुए गेम में, विराट आपको क्या चीज़ ज़्यादा से ज़्यादा आगे बढ़ने के लिए भूखा रखती है? कैसे आप हर मैच में अपना बेस्ट देते हैं?” इस सवाल का जवाब देते हुए कोहली ने कहा, “स्पोर्ट्समैन (Sportsman) के रूप हमारा करियर खत्म होगा। इसलिए मैं वापस काम कर रहा हूं। मैं ये सोचते हुए अपना करियर (Career) खत्म नहीं करना चाहता कि शायद मैंने यह कर लिया होता क्योंकि मैं हमेशा नहीं खेल सकता।”

किंग कोहली (King Kohli) ने आगे कहा, “मेरे लिए क्रिकेट में कोई काम अधूरा न छोड़ना और बाद में पछतावा न करने के बारे में है। एक बार मेरा हो गया (क्रिकेट पूरा), मैं चला जाऊंगा। आप मुझे कुछ वक़्त के लिए नहीं देख पाएंगे। जब तक मैं खेल रहा हूं, मैं सबकुछ देना चाहता हूं जो मेरे पास है, बस यही चीज़ है, जो मुझे आगे जाने के लिए प्रेरित करती है।”

इस समय विराट कोहली आईपीएल में आरसीबी (RCB) की ओर से खेल रहे हैं। वो इस समय जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस को पूरी उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में बल्लेबाजी करेंगे। यह सीज़न कोहली के आईपीएल करियर का दूसरा बेस्ट सीज़न रहा। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 661 रन बना लिए हैं, जो 2016 में 973 के बाद सबसे ज़्यादा हैं।

Pic Social Media

विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए अभी तक 113 टेस्ट, 292 वनडे और 117 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। विराट कोहली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों में 49.16 की औसत से 8848 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 254 रन रहा। विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 292 वनडे मैचों में 58.68 की औसत से 13848 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः T20 क्रिकेट के सबसे पुराने खिलाड़ी ने लिया संन्यास, रोहित-कोहली भी इस मामले में रह गए पीछे

इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा। विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए अभी तक 117 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51.76 की औसत से 4037 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 122 रन रहा।

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस साल नवंबर में 36 साल के हो जाएंगे। विराट कोहली दुनिया के फिट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। ऐसे में वह कम से कम 3 साल तक और भी क्रिकेट खेल सकते हैं। 18 मई को बेंगलुरु में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में करो या मरो का मुकाबला है।