विराट कोहली की मां को लगता है डर,रोज करती हैं फ़ोन पर बात

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास ख़बरीमीडिया
Virat Kohli:
दुनिया के बड़े बड़े गेंदबाजों को अपनी बैटिंग से डराने वाले टीम इंडिया (Team India) के रन मशीन किंग कोहली की मां को कोहली को लेकर रोज डर लगा रहता है और इसी वजह से वो रोज फोन पर अपने बेटे से बात करती है और उनको सलाह भी देती है।
विश्वकप (World Cup) में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा है किउनकी मां को लगता है कि वह 8-9 साल से बीमार हैं। इस वजह से उनकी मां रोज उन्हें फोन करती हैं और खाने-पीने के बारे में पूछती रहती हैं। हालांकि, विराट दुनिया के सबसे फिट क्रिकेट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। मैदान में बल्लेबाजी के दौरान भी कोहली की फिटनेस साफ दिखती है। वह अपने अधिकतर रन भागकर बनाते हैं। इसी वजह से वह निरंतरता के साथ बड़ी पारियां खेलने में सक्षम हैं।
ये भी पढ़ेंः नीदरलैंड के इस खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः हार्दिक की चोट पर बड़ा अपडेट, अब इन मैचों से होंगे रहेंगे दूर
विराट कोहली इस विश्वकप में अभी तक 5 मैचो में 118 की शानदार औसत से 354 रन बनाए हैं जिसमे 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है, लेकिन विराट कोहली मैदान के साथ साथ परिवार को लेकर भी हमेशा सचेत रहते है और पत्नी अनुष्का के साथ साथ अपनी मां को भी वो पूरा समय देते है।
विराट ने मां के प्रति अपना प्रेम जाहिर करते हुए कहा कि मां की देखभाल करना ही मेरे लिए सब कुछ है। आज अगर छोटी सी जीत से कोहली की मां खुश होती हैं तो वह विराट के लिए भी खुशी की बात होती है। कोहली मां फोन पर अक्सर उनसे कहती हैं कि वह पतले हो गए हैं और बीमार हैं। हालांकि, यह उनका आशीर्वाद है कि कोहली पूरी तरह फिट हैं और देश के लिए रनों का अंबार लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि विराट अपने कैरियर के शुरुआत में भी पिता को खो चुके है और तबसे उनकी माँ ही पूरा ख्याल रखती है और 2008 से लेकर अभी तक कोहली अपनी मां के ही आशीर्वाद से बेहतर प्रदर्शन करते रहते है और देश को खुशियां मनाने का मौका देते है।
भारत की मेजबानी में चल रहे विश्वकप में कोहली क्रिकेट के भगवान के वनडे में लगाये 49 शतक से केवल 1 शतक दूर है और सभी खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि सचिन का रिकॉर्ड कोहली जल्द ही तोड़ देंगे। यही नहीं कोहली इस विश्वकप में रन बनाने के मामले में भी साउथ अफ्रीका के डिकॉक के बाद दूसरे नंबर पर चल रहे है और क्रिकेट फैन को उम्मीद है कि 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ कोहली डिकॉक से आगे निकल जाएंगे।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi