जालंधर AAP उम्मीदवार टीनू का कांग्रेस पर तंज: कहा- पार्टी में योग्य उम्मीदवारों की कमी

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

Punjab News: पंजाब के जालंधर ‘आप’ उम्मीदवार पवन टीनू ने कांग्रेस (Congress) पर तंज कसा है। ‘आप’ पार्टी के उम्मीदवार पवन टीनू (Pawan Tinu) ने कहा कि पार्टी में योग्य उम्मीदवारों की कमी है। जालंधर लोकसभा सीट (Jalandhar Lok Sabha seat) पंजाब की सबसे चर्चित सीट बन गई है, क्योंकि जालंधर की सीट (Seat) पर कब्जा करने के लिए 4 पार्टियों ने दिग्गज उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः लोकसभा चुनाव के लिए CM मान ने संभाली AAP की कमान..19 अप्रैल से राज्य में तूफ़ानी प्रचार

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

जालंधर लोकसभा सीट (Jalandhar Lok Sabha seat) पंजाब की सबसे चर्चित सीट बन गई है, क्योंकि जालंधर की सीट पर कब्जा करने के लिए 4 पार्टियों ने दिग्गज उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। जिसमें कांग्रेस ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को मैदान में उतारकर सबसे बड़ा दांव खेला है। क्योंकि कांग्रेस किसी भी सूरत में जालंधर सीट खोना नहीं चाहती। क्योंकि जालंधर कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। इसके साथ ही बीजेपी ने आप छोड़ने वाले सुशील रिंकू, अकाली दल छोड़ने वाले पवन कुमार टीनू और बीएसपी ने बलविंदर कुमार को टिकट दिया है।

कांग्रेस पर भड़के पवन टीनू

अकाली दल छोड़कर ‘आप’ में शामिल हुए पवन कुमार टीनू (Pawan Kumar Tinu) ने अपने चुनाव कार्यालय में बैठक शुरू कर दी हैं। बीते बुधवार को मीडिया से बात करते हुए टीनू ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि लोगों को लुभाने के लिए चन्नी कुछ भी कह सकते है। वह कभी-कभी कहता था कि मैं खाट बांधता हूं, मैं टेंट लगा लेता हूं और अन्य झूठ बोलते रहे हैं। जब राज्य में कांग्रेस की सरकार रही तो कोई काम नहीं हो पाया।

कांग्रेस (Congress) की हालत यह है कि उन्हें शहर में कोई मजबूत उम्मीदवार ही नहीं मिला। उन्हें नदी पार से उम्मीदवार लाना था। ऐसे में जालंधर के लोग कांग्रेस की स्थिति को समझ गए होंगे। जालंधर के लोग समझदार हैं, वे जानते हैं कि किसे वोट देना है और किसे नहीं। पवन टीनू ने कहा कि जालंधर के लोग अपना काम करवाने के लिए खरड़ नहीं जाएंगे। उन्होंने मकान भी 2 महीने के लिए ही किराये पर लिया है।

ये भी पढ़ेः Punjab: वोटिंग में 45 दिन बाकी, सिर्फ AAP ने तय किए कैंडिडेट..बाकी पार्टियां कहां?

रिंकू को ‘आप’ की वजह से वोट पड़ी, वह गद्दारी कर गए: पवन टीनू

पवन टीनू ने कहा कि रिंकू जब ‘आप’ में आए थे तो पार्टी (Party) ने उन पर भरोसा जताया था। रिंकू को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की वजह से वोट पड़ी। मगर उन्होंने लोगों की उम्मीदें तोड़ दी थी। और ‘आप’ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। जालंधर (Jalandhar) के लोगों को काफी उम्मीद थी, मगर वह उक्त उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। पवन टीनू ने कहा कि रिंकू ने आप में रहते हुए कोई काम नहीं। लोगों के पेंडिंग काम हम करवाएंगे।