IPL 2024: मोहाली में MI करेगी PBKS की चुनौती का सामना, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना मोहाली में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से होगा। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करने की हर हाल में कोशिश करेगी ताकि पॉइंट टेबल में उनकी स्थिति मजबूत हो सके। मुंबई इंडियंस की टीम अभी तक 6 मैच में 2 जीत और 4 हार के साथ 9वें स्थान पर है तो वहीं पंजाब की टीम 4 हार और 2 जीत के साथ 7वें स्थान पर काबिज़ है। नेट रन रेट (Net Run Rate) में पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस से आगे है। पीबीकेएस के -0.218 और एमआई का -0.234 एनआरआर है।
ये भी पढ़ेः ट्रेविस हेड ने जड़ा तूफानी शतक, जड़ दिया चौथा सबसे तेज शतक

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 31 मैच खेले हैं। पीबीकेएस ने 15 और एमआई ने 16 मैच जीते हैं। मुंबई के खिलाफ पंजाब का उच्चतम स्कोर 230 है। जबकि पीबीकेएस के खिलाफ एमआई का हाईस्कोर 223 है। आईपीएल 2024 के ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे, जबकि अन्य टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलेंगी।

मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद हार्दिक पांड्या की टीमें बदलाव के आसार नहीं हैं। रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनर हो सकते हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। जबकि जसप्रीत बुमराह के अलावा श्रेयस गोपाल, आकाश मधवाल और गेराल्ड कोएत्ज़ी पर गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए नियमित कप्तान शिखर धवन का खेलना तय नहीं है। लिहाजा, जॉनी बेयरस्टो और अथर्व टाइडे ओपनर हो सकते हैं। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा और शशांक सिंह जैसे बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वहीं, शिखर धवन की गैरमौजूदगी में सैम कुरेन पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: 36 की उम्र में रोहित का कमाल, हार कर भी बना डाले कई रिकॉर्ड

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जे, नुवान तुषारा, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल।

पंजाब किंग्सः रिली रोसोयू, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।