IPL Auction: यूपी के समीर-शिवम मावी की लॉटरी लग गई

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

IPL 2024 की नीलामी में जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क पर केकेआर ने 24.75 करोड़ और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा तो वहीं टीम मालिकों ने कुछ नए भारतीय युवा खिलाड़ियों पर भी पैसों की बारिश कर दी जिसमे यूपी के समीर रिजवी का नाम सबसे चौकाने वाला है जिसे चैनई ने 8 करोड़ 40 लाख की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा नोएडा के रहने वाले शिवम मावी को लखनऊ ने 6.4 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया

समीर रिजवी

उत्तरप्रदेश के मेरठ के रहने वाले युवा समीर रिज़वी तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है तो बैटिंग के साथ साथ गेंद से भी विकेट निकालने में माहिर है।चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच समीर रिजवी के लिए काफी देर तक बिडिंग देखने को मिली।लेकिन बाद में चैनई समीर को अपने टीम में शामिल करने में कामयाब रही।

शिवम सोनी

टी-20 में समीर रिजवी का रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने अब तक 11 मैचो में 49.16 के औसत से 295 रन बनाए हैं। इस दौरान समीर रिजवी का स्ट्राइक रेट 135 का रहा है। T20 फॉर्मेट में समीर रिजवी के बल्ले से अब तक दो अर्धशतकीय पारियां भी निकली है। यही वजह है कि आईपीएल नीलामी के दौरान उन पर टीमों ने जमकर बोली लगाई।

इसके अलावा इस बार की नीलामी में यूपी के नोएडा के रहने वाले शिवम मावी पर भी खूब धनवर्षा हुई और लखनऊ ने उन्हें 6.4 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया।उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये तय किया था।वह पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा थे। इससे पहले वह लम्बे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे।अपने IPL करियर में उन्होंने 32 मैचों में 31.40 की औसत और 8.71 की इकॉनमी रेट के साथ 32 विकेट लिए थे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन पर 4 विकेट लेना रहा था।

समीर रिज़वी और शिवम मावी के अलावा शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ रुपये में अपने खेमें में शामिल किया तो शाहरुख खान को 7.40 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस,कुमार कुशाग्र 7.20 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में आरसीबी ने अपने खेमे में शामिल किया।