द.अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में बदलाव,किशन-अश्विन को मिला मौका

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे विश्वकप में आज दोपहर 2 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान विश्वकप की 2 सबसे ताकतवर टीमों के बीच होने जा रहा है जहां लड़ाई पॉइंट टेबल में टॉप पर बने रहने की होगी। जहां एक तरफ भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से पूरे विश्व क्रिकेट को चकित किया तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने बल्लेबाजी अंदाज से प्रभावित किया किया है। विश्वकप में भारतीय टीम ने 6 बार पहले गेंदबाजी की है और हर बार विरोधी टीमों को 300 के अंदर ही रोका है तो वहीं साउथ अफ्रीका ने 4 बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रही है।
ये भी पढ़ेंः नंबर-1 की लड़ाई में कौन किसपर कितना भारी,भारत या साउथ अफ्रीका

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Happy Birthday किंग कोहली,द.अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत तय
साउथ अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए इस मैच में टीम इंडिया अपने प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है और कुछ बड़े बदलाव भी हो सकते हैं। भारतीय टीम कोलकाता की पिच को ध्यान में रखते हुए 3 स्पिनर रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव और इस विश्वकप में सिर्फ एक मैच खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका मिल सकता है ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद सिराज को सेमीफाइनल से पहले आराम दे सकते हैं ताकि वो बड़े मैच तक पूरी तरह फिट रहे।
भारतीय टीम पहले ही अपने हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को चोट की वजह से टीम से बाहर होने पर परेशान है इसलिए टीम नहीं चाहेगी की कोई और खिलाड़ी सेमीफाइनल से पहले चोटिल हो।
यही नहीं गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल को आराम देकर ईशान किशन को मौका दे सकते हैं या सूर्यकमार यादव के बदले ईशान किशन को मौका दे सकते हैं क्योंकि ईशान किशन भी शुरुआत के 2 मैच के बाद बाकी के मैच से बाहर ही रहे है।
वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं जिसमें प्रोटियाज को 3 मैचों में जीत मिली है जबकि टीम इंडिया को 2 मुकाबलों में हार मिली है। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में 1992 में 6 विकेट से, 1999 में 4 विकेट से जबकि 2011 में 4 विकेट से हराया था, लेकिन उसके बाद यानी वर्ल्ड कप 2015 में भारत ने इस टीम को 130 रन से और फिर 2019 में 6 विकेट से हराया था। ऐसे में आज दर्शकों को कोलकाता के ईडन गार्डन पर एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव,रविचंद्रन अश्विन।

दक्षिण अफ्रीकाः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोइत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi