ऐसा कोई रास्ता नहीं कि भारत विश्वकप न जीते-शोएब अख्तर

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup News:
पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने विश्वकप ट्रॉफी कौन सा देश जीतेगा उसको लेकर अपने यूट्यूब चैनल बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ऐसा कोई रास्ता नहीं कि मेजबान भारत (India) विश्वकप न जीते। मेजबान भारत ने अभी तक अपने पांचों मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर कायम है और उसका सेमीफाइनल (Semifinal) में पहुँचना लगभग तय माना जा रहा है जिसको देखते हुए शोएब अख़्तर ने ये बयान दिया है और भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार बताया है।
ये भी पढ़ेंः हार्दिक की चोट पर बड़ा अपडेट, अब इन मैचों से होंगे रहेंगे दूर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः वार्नर ने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी,रोहित के रिकॉर्ड पर अब नज़र
भारतीय टीम द्वारा रविवार को धर्मशाला में कीवी टीम के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल करने के बाद, पाकिस्तान के महान खिलाड़ी शोएब अख्तर ने कुछ बड़े बयान दिए और कहा कि शुभमन गिल, केएल राहुल, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से इस विश्व कप में कीवी टीम का सामना करने के लिए पर्याप्त हैं
अख्तर ने विराट कोहली की सराहना करते हुए बताया कि कैसे दवाब में उनका सर्वश्रेष्ठ आया।अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “वह ऐसा व्यक्ति है जो दबाव में चमकता है. दबाव उसके लिए अवसर लाता है. और अवसर हैं शतक बनाना, मैच जिताऊ पारी खेलना और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर पाना किया जाना, और क्यों नहीं! यह लड़का इसका हकदार है.” रावलपिंडी एक्सप्रेस ने बड़ा बयान देते हुए आगे कहा कि शुभमन गिल, केएल राहुल, रोहित शर्मा आदि जैसे खिलाड़ी न्यूजीलैंड की इस टीम से निपटने के लिए पर्याप्त होंगे।
गौरतलब है विराट कोहली ने अब तक इस विश्वकप में 3 लाजवाब पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है।जिसमे न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों की सूझबूझ भरी पारी सराहनीय रही और भारत ने करीब 20 साल बाद न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में पटखनी दी। उससे पहले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 85 रनों की पारी तब खेली जब टीम के 2 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ़ भी 103 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर मोहम्मद शमी की भी सराहना की जो टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे थे. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi