बच्चों को स्कूल भेजने वाले हर पेरेंट्स के लिए ज़रूरी ख़बर..पढ़िए ज़रूर

TOP स्टोरी गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

पेरेंट्स चाहे कोई भी हो..सभी को यही लगता है कि उनका बच्चा सुरक्षित स्कूल जाए और सुरक्षित स्कूल से वापस आए। लेकिन कई बार चंद पैसों के लिए पेरेंट्स बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर बैठते हैं। ख़बर नोएडा के सेक्टर22 स्थित एक स्कूल की है। देखिए कैसे बच्चा ई-रिक्शा के पीछे जुगाड़ लगाकर बनाए गए लोहे के एंगल में बैठकर स्कूल जाने को मजबूर हो रहा है। एक तो ई-रिक्शा..ऊपर से ई-रिक्शा के अंदर नहीं बल्कि बच्चा बिल्कुल बाहर बैठा है। क्या ये बच्चे की जान से खिलवाड़ नहीं है। और कौन सा स्कूल, बच्चे को लाने और घर छोड़ने के लिए ई-रिक्शा का सहारा ले रहा है। क्या ऐसे स्कूल पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। क्यों सड़क पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस की नज़र इस ई-रिक्शे वाले पर नहीं जा रही है। क्यों संबंधित स्कूल आंखें मूंदे सब देख रहा है।

पूरे मामले को ऑल नोएडा पेरेंट्स एसोसिएशन ANSPA के महासचिव के अरुणाचलम का कहना है इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही कहा है कि ऐसी चीजों को रोकने के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को सख्त कदम उठाना चाहिए। साथ ही ऐसे स्कूल के खिलाफ भी यूपी सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए। ताकि किसी भी बच्चे की जान से खिलवाड़ ना हो सके।