26 जनवरी को किले में तब्दील होगा पंजाब..सुरक्षा इंतजामों में 20 हजार जवान होंगे तैनात

पंजाब

Punjab News: 26 जनवरी को लेकर आतंकियों द्वारा दी जा रही धमकियों के बीच पंजाब में सुरक्षा (Security) बढ़ा दी गई है। जब तक गणतंत्र दिवस (Republic Day) के समागम संपन्न नहीं हो जाते हैं, उस समय तक पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर रहेगी। बॉर्डर एरिया (Border Area) से लेकर सभी जिलों में स्पेशल इंतजाम किए गए हैं। स्पेशल पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था को इन इंतजामों के लिए नोडल अफसर (Nodal Officer) लगाया गया है। सुरक्षा इंतजामों में 20 हजार जवान तैनात होंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब पुलिस के 14 अधिकारियों को मिलेगा CM रक्षक अवॉर्ड: गवर्नर पुरोहित करेंगे सम्मानित

Pic Social Media

आपको बता दें कि 26 जनवरी को लेकर आतंकियों (Terrorists) द्वारा दी जा रही धमकियों के बीच पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं सभी जिलों का जिम्मा स्पेशल डीजीपी (DGP), एडीजीपी, डीआइजी व आईजी स्तर के अधिकारियों को सौंपा गया है।

65 प्रतिशत फोर्स सुरक्षा इंतजामों में लगाई गई

उनकी तैनाती जिलों के आकार के हिसाब से की गई है। अफसर आज से ही अपना जिम्मा संभाल लेंगे। 20 हजार से अधिक मुलाजिम सुरक्षा व्यवस्था (Security System) में लगाए गए हैं। सभी जिलों में तैनात 65 प्रतिशत फोर्स सुरक्षा इंतजामों में लगाई गई है।

इसके साथ ही जिन लोगों को जान से मारने की धमकियां हैं, उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई। सारी चीजों पर नजर रखी जा रही है। पंजाब पुलिस के आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर जानकारी दी।

सभी राज्यों के संपर्क में पुलिस

आईजी ने बताया कि अपराधी वारदात को अंजाम देकर दूसरे राज्यों में न जा पाएं। इसको लेकर पंजाब पुलिस हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संपर्क में है। लगातार उनसे मीटिंग (Meeting) की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस हिसाब से पुलिस को इनपुट आ रहे हैं। उसी हिसाब से सारी रणनीति तैयार की जा रही है। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों, सुरक्षा से जुड़े संस्थानों की सुरक्षा को पूरा इंतजाम है।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के लुधियाना व राज्यपाल के पटियाला में होने वाले गणतंत्र दिवस समागमों के सुरक्षा प्रबंध भी मजबूत किए गए हैं।

बॉर्डर एरिया में 21 सौ कैमरे लगाने की तैयारी

आईजी सुखचैन सिंह गिल (IG Sukhchain Singh Gill) ने बताया कि अपराधियों के छिपने की जगह की सूची बनाई गई है। जहां पर लगातार सर्च की जा रही है। इसके साथ ही स्पेशल ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। बॉर्डर रेंज (Border Range) में सीनियर अफसर लगाए गए हैं। क्योंकि 530 किलोमीटर पंजाब की सीमा पाकिस्तान से लगती है। बॉर्डर एरिया में 21 सौ कैमरे लगाने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

इसके लिए कमेटी (Committee) गठित कर दी गई। जल्दी ही यह काम किया जाएगा। याद रहे कि कुछ दिन पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से पंजाब सीएम भगवंत मान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। ऐसे में पुलिस पहले से ही अलर्ट पर चल रही है। पुलिस ने आतंकी के कुछ गुर्गे भी दबोचे हैं।