Beauty Tips: बिना पार्लर जाए दिखना है खूबसूरत, तो ट्राई करें ये Beauty Hacks

Trending हेल्थ & ब्यूटी

Beauty Tips: हम में से बहुत सारे लोग सुंदर दिखने के लिए अलग अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स का यूज करते रहते हैं। लेकिन कई बार किसी प्रोडक्ट में ज्यादा केमिकल होने की वजह से फेस सहित स्किन में कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं। यदि आप ज्यादा केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आज हम आपको इन घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये ब्यूटी हैक्स बहुत ही ज्यादा सिंपल है और इससे आपकी तव्चा को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।

ये हैक्स आपके फेस में ग्लो लेकर आने के साथ साथ बालों को भी सुंदर और लंबे बनाएगा। इसके इस्तेमाल से आप नेचुरल ग्लो को बरकरार रख सकते हैं।

ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए

ब्लैकहेड्स को दूर करना चाहते हैं तो गर्म पानी में तोलिए को भिगोकर चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए रखें। इससे आपके सभी रोमछिद्र आसानी से साफ हो जाएंगे। ब्लैक हेड्स सहित व्हाइट हेड्स की प्रोब्लम भी दूर हो जाएगी।

pic: social media

चेहरे के दाग धब्बे को दूर करने के लिए

इसके लिए आप गर्म पानी में एलोवेरा जेल को मिला लें, अब फिर पानी से स्टीम लें। ये स्कीम आपके तव्चा को ग्लोइंग बनाएगा और सभी तरह के दाग धब्बों को दूर कर देगा।

pic: social media

चावल का पानी

बालों की टूटना या झड़ने की समस्या से तंग आ चुके हैं तो बालों को चावल के पानी से धोएं। ये बालों की ग्रोथ को बनाएगा और उसे लंबे और मजबूत बनाएगा।

pic: social media

लिप्स के लिए

होंठों को मुलायम और कोमल बनाना चाहते हैं तो एक चम्मच नींबू में चीनी को मिलाएं। होंठों के इस मिक्सचर को कुछ देर के लिए स्क्रब करें। होंठों में जमा कालापन दूर हो जाएगा और होंठों का रंग वापस आ जाएगा।

pic: social media

कच्चा मिल्क और हल्दी

एक कटोरी में आपको चार से पांच चम्मच कच्चे दूध को लेना है। इसके बाद इसमें चुटकी भर हल्दी को मिला लेना है। इस मिक्सचर को आप केवल 10 मिनट के लिए ही लगाएं इससे नेचुरल ग्लो आएगा

यह भी पढ़ें: चमकता चेहरा चाहिए..नारियल के तेल में मिलाकर ये लगाईए

pic: social media

READ:  khabrimedia, Skin Tips, Tips To Remove Black Heads, Healthy Hair Tips