सिर्फ 55 मिनट में दिल्ली से मेरठ, जानिए कैसे ?

दिल्ली NCR

दिल्ली-मेरठ के बीच की दूरी सिर्फ 55 मिनट में सुनकर आपको थोड़ी हैरानी जरूर हो रही होगी। लेकिन ये सच है। जल्द ही दिल्ली से मेरठ के लिए रैपिड मेट्रो शुरू कर दी जाएगी। NCRTC को पहली रैपिड रेल की चाबी भी सौंप दी गई है।  ट्रेन का डिजाइन हैदराबाद में तैयार किया गया और इसे गुजरात के सावली में बनाया गया है। इस ट्रेन की गति 180 किमी. प्रति घंटे रखी गई है।

ये भी पढ़ेंनोएडा मेट्रो में सेलिब्रेट कीजिए ‘हैप्पी बर्थडे’  

Pic- सोशल मीडिया

क्यों खास है रैपिड मेट्रो

यात्रियों को रैपिड मेट्रो ट्रेन में कई सारी सुविधाएं देखने को मिलने वाली हैं। ये ट्रेनें मेट्रो से भी काफी बेहतर बनाई गई हैं। इन ट्रेनों में यात्री वाईफाई (Wi-Fi) की सुविधा का भी आनंद ले सकते हैं और अपना लैपटॉप भी ट्रेन में चार्ज कर सकते हैं। इस ट्रेन गद्दीदार कुर्सी, वाईफाई, हर सीट पर लैपटॉप और मोबाइल चार्ज करने की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, मैप की सुविधा भी शामिल होंगी। यह रैपिड रेल दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रूट पर दौड़ेगी।

प्रीमियम श्रेणी के कोच भी होंगे
ट्रेन में एक कोच महिला यात्रियों के लिए आरक्षित होगा। प्रीमियम श्रेणी के टिकट की कीमतें सामान्य श्रेणी से अधिक होंगी। दोनों वर्गों का किराया अभी तय किया जाना बाकी है।

ये भी पढ़ेंसावधान! आने वाली है कोरोना की चौथी लहर

Pic- सोशल मीडिया

इस साल के आखिर तक ट्रायल की उम्मीद
ट्रेन के आने के बाद इस साल के अंत तक (साहिबाबाद-दुहाई) पर शुरुआती ट्रायल रन शुरू होने की उम्मीद है। 17 किलोमीटर के प्राथमिकता वाले सेगमेंट को साल 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Pic- सोशल मीडिया

अभी शुरुआती दौर में सावली में स्थित एलस्टॉम का मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट पहले आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए कुल 210 कारों की डिलीवरी कर रहा है। इसमें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर क्षेत्रीय परिवहन सेवाओं के संचालन और मेरठ में स्थानीय मेट्रो सेवाओं के लिए ट्रेनसेट शामिल हैं।

Read: Rapid Metro, delhi-meerut-rapid-rail, khabrimedia, Latest news, latest update

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *