Ghaziabad के मोहननगर से आनंद विहार जाने वाले बड़ी खबर पढ़ लीजिए

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोहननगर से आनंद विहार जाने वाले बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के तहत मॉडल रोड परियोजना में बड़ा बदलाव हुआ है। शेषनाग द्वार से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन (Hindon Air Force Station) तक सड़क को मॉडल रोड के रूप में नहीं बनाया जाएगा। इसकी जगह मोहन नगर से वैशाली मेट्रो स्टेशन (Vaishali Metro Station) होकर आनंद विहार (Anand Vihar) तक लगभग 8 किलोमीटर लंबी सड़क का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम के निर्माण विभाग की टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) में अब तीसरी बार संशोधन होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की पॉश सोसायटी में बड़ा हादसा टला

Pic Social media

अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी (Urban Road Infrastructure Agency) और नगर निगम के निर्माण विभाग की ओर से पहले प्रस्तावित चारों सड़कों की मैपिंग का काम हो गया है। शेषनाग द्वार से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन को कनेक्टर करने वाली सड़क के नीचे जल निगम की बड़ी सीवरलाइन होने की वजह से उसे शिफ्ट करना संभव नहीं है। ऐसे में प्रस्तावित मॉडल सड़कों की सूची से शेषनाग द्वार से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन मार्ग को हटाया गया है। इसके स्थान पर मोहन नगर चौराहे से वैशाली मेट्रो स्टेशन, डाबर तिराहा होकर आनंद विहार को कनेक्ट करने वाली सड़क को शामिल किया गया है। नगर निगम की ओर से इस सड़क का सर्वे कराया जा रहा है।
जिन चार सड़कों को मॉडल रोड के रूप में तैयार किया जाना है, उनमें सड़कों को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन भी तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही, इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी इन सड़कों पर किया जाएगा, इनके लिए ई बस शेल्टर भी तैयार किए जाएंगे। चारों सड़कों पर साइकिल ट्रैक और पैदल आने जाने वाले लोगों के लिए फुटपाथ भी बनाए जाएंगे। मॉडल सड़कों के निर्माण पर 351 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। यूपी के बजट में सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों के लिए 800 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है, जिसमें 100 करोड़ रुपये गाजियाबाद को मिलेंगे।

ये भी पढ़ेंः वर्ल्ड क्लास बनेगा Noida का ये चौक..नोएडा से दिल्ली आने-जाने वालों को आसानी

दो चरणों में पूरी होगी परियोजना

बजट की उपलब्धता के आधार पर इस परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण के लिए जिन दो सड़कों का चयन किया गया था उनमें हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से मोहननगर बस स्टैंड और शेषनाग द्वार से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन सड़क शामिल थी। लेकिन अब इनमें बदलाव किया गया है। ऐसे में पहले चरण के लिए दोबारा से सड़कों का चयन किया जाएगा। गाजियाबाद में मॉडल रोड के लिए चुनी गईं चारों ही सड़कें काफी बिजी रहती हैं। इन सड़कों से स्थानीय यातायात ही नहीं बल्कि दिल्ली व अन्य राज्यों के वाहन भी गुजरते हैं।

सड़क बनाने में प्लास्टिक के मिश्रण का होगा प्रयोग

मॉडल रोड तैयार करने में नगर निगम ने प्लास्टिक के मिश्रण से डामर की सड़क बनाने का निर्णय लिया है। इससे सड़क बनाने में खर्च कम होगा। यह सड़कें अधिक मजबूत होंगी। इनके बारिश में खराब होने की संभावना काफी कम होगी। इसके साथ ही, प्लास्टिक कचरे का निस्तारण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाया जा सकेगा। योजना में बदलाव के बाद संशोधित डीपीआर तैयार कर ली गई है, जिस पर चर्चा के लिए स्थानीय अधिकारी लखनऊ जाएंगे।

विक्रमादित्य सिंह मलिक, नगर आयुक्त ने कहा कि मॉडल रोड परियोजना में बदलाव किया गया है। पहले से प्रस्तावित एक सड़क के स्थान पर दूसरी सड़क को जोड़ा गया है। सर्वे की प्रक्रिया जारी है। चुनाव बाद ही निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इन सड़कों को बनाया जाएगा मॉडल

हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से मोहननगर बस स्टैंड
मोहन नगर चौराहे से डाबर तिराहा होकर आनंद विहार
हिंडन मेट्रो स्टेशन से एलिवेटेड रोड चौराहा
एलिवेटेड रोड से राजनगर एक्टेंशन तक