सीनियर सिटीज़न के लिए अच्छी ख़बर..अब आधा लगेगा किराया

Trending महाराष्ट्र हरियाणा

Senior Citizens: सीनियर सिटीजनों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से सीनियर सिटीजन को ढ़ेर सारी सुविधाएं मिलती हैं। अब सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है, सीनियर सिटीजन के लिए राज्य सरकार (State Government) की तरफ से बड़ा ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सिर्फ आधा टिकट ही लेना होगा।
ये भी पढ़ेंः सस्ता होगा आपका मोबाइल फोन..बजट से पहले सरकार का बड़ा तोहफा

Pic Social media

राज्य सरकार (State Government) ने सीनियर सिटीज़नों के टिकट की कीमतों (Ticket Price) को लेकर बड़ा बदलाव किया है। आइए आपको बताते हैं कि कहां पर लोगों को सफर के दौरान सिर्फ 50 फीसदी यानी आधा किराया देना होगा।

50 फीसदी ही देना होगा किराया

महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने अप्रैल 2023 में ही यह सुविधा शुरू की थी। महाराष्ट्र में महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं के लिए बस टिकट के किराए को 50 फीसदी यानी आधा कर दिया गया था। वहीं, सीनियर सिटीज़न के लिए भी यह सुविधा दी जा रही। इसमें 65 से 75 साल तक के सीनियर सिटीजन्स को इस स्कीम का फायदा दिया जा रहा है। 75 वर्ष से अधिक के नागरिकों के लिए राज्य में बस की सेवा एकदम फ्री है।

बस किराए में मिलेगी छूट

आपको बता दें यह छूट सीनियर सिटीज़न को बस के किराए में दिया जा रहा है। राज्य परिवहन निगम की तरफ से यह सुविधा दी जा रही है। महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) ने बजट सत्र के दौरान इसका ऐलान किया था। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने भी सीनियर सिटीजन्स के लिए टिकट की कीमतें घटा दी थी।

अप्रैल महीने से ही लागू है ये सुविधा

सीनियर सिटीजन्स के किराए में 50 फीसदी की कमी की गई है। यह फायदा सिर्फ हरियाणा राज्य में रहने वाले लोगों को ही मिल रहा है। इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको बस में यात्रा करते समय टिकट बुकिंग के दौरान हरियाणा का निवास प्रमाण पत्र दिखाना होता है।

दूसरे राज्यों में भी मिल रही है सुविधा

आपको बता दें हरियाणा में पहले इस सुविधा का फायदा सिर्फ 60 साल की महिलाओं को मिलता था, लेकिन अब से यह फायदा 65 से ज्यादा उम्र के सभी सीनियर सिटीजन्स को मिल रहा है। इसके साथ ही दिल्ली और पंजाब में महिलाओं के लिए बस का सफर मुफ्त है। इसके अलावा कर्नाटक व आंध्र प्रदेश में भी वरिष्ठ नागरिकों को बस के किराए में छूट दी जाती है।