MP: हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में आरोपी मालिक समेत 3 गिरफ्तार..CM लेंगे कड़ा एक्शन

Trending मध्यप्रदेश

MP News: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि एमपी (MP) के हरदा की फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 11 लोगों की जान चली गई, तो वहीं लगभग 150 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। पटाखा फैक्ट्री मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटाखा फैक्ट्री का मालिक राजेश अग्रवाल को राजगढ़ (Rajgarh) जिले के सारंगपुर हाईवे (Sarangpur Highway) से पुलिस ने पकड़ा है। फैक्ट्री मालिक कार में सवार होकर दिल्ली की ओर भाग रहा था जिसे सारंगपुर पुलिस ने हाइवे पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ेंः शरद पवार को बड़ा झटका, चुनाव आयोग ने अजित गुट को बताया असली NCP

Pic Social Media

हरदा फैक्ट्री मामले (Harda Factory Case) में फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल समेत सोमेश अग्रवाल और रफीक खान से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं इनके खिलाफ धारा 304, 308, 34 आईपीसी एवं धारा तीन विस्फोटक अधिनियम दर्ज की गई है। हरदा एसपी संजिव कंचन ने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस बल उपस्थित है एवं मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा के एक पटाखा कारखाने में कल हुए भीषण विस्फोट (Massive Blast) में घायल लोगों को इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया। एम्बुलेंस चालकों और मरीजों के तीमारदारों ने हादसे में बड़ी तादाद में लोगों के हताहत होने की आशंका जताई है। अधिकारियों के अनुसार इंदौर से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा में पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट, उसके बाद लगी आग और पत्थर उड़ने से करीब 11 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 174 अन्य घायल हो गए हैं।

हादसे में घायल दो महिलाओं को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव अस्पताल लेकर आए एम्बुलेंस चालक प्रेमदास बैरागी ने कहा कि पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट से आस-पास की कई इमारतों को भी काफी नुकसान हुआ है और इनका काफी मलबा बिखरा पड़ा है। इस मलबे में कई लोगों के दबे होने की संभावना है।

उन्होंने आगे कहा कि वह जिन दो महिलाओं को इंदौर लेकर आए, वे कारखाने के पास रहती थीं और विस्फोट के बाद उड़े पत्थरों की चपेट में आकर घायल हो गई हैं। एक अन्य एम्बुलेंस चालक सतीश दवाणिया ने भी विस्फोट के बाद बिखरे मलबे में कई लोगों के दबे होने की बात कही है।
पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में घायल भारत सिंह राजपूत (70) को भी इंदौर के एमवायएच लाया गया है। राजपूत के बेटे अजय सिंह राजपूत ने कहा कि हमारा घर इस कारखाने के सामने है। मेरे पिता धमाके के बाद उड़े पत्थर से घायल हुए। मैंने इस कारखाने में कई धमाकों की आवाज सुनी। उस समय मैं घर के ही पास में था।
राजपूत ने कहा कि विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं। पटाखा कारखाने में कम से कम 50 लोग काम करते थे। अधिकारियों ने ताजा सूचनाओं के हवाले से बताया कि कारखाने में भीषण विस्फोट में घायल पांच लोगों को इंदौर के एमवायएच में भर्ती कराया गया।

फैक्ट्री के लाइसेंस में गड़बड़ी

हरदा SDM केसी परते ने एक मीडिया एजेंसी से बात चीत में कहा कि जिस फैक्ट्री में विस्फोट हुआ उसका लाइसेंस था। लेकिन उसमें कुछ अनियमितता मिली हैं। केसी परते ने आगे कहा कि लाइसेंस (License) में मात्रा और वहां का क्षेत्रफल जितना लिखा था असल में वहां उससे अधिक मात्रा में बारूद रखा गया था। इसके साथ ही फैक्ट्री का संचालन लाइसेंस के हिसाब से ज्यादा इलाके में हो रहा था। ऐसा ही गोदामों के साथ भी था।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के आसपास बने घरों में बारूद रखा था। धमाके के बाद 60 घरों में आग लग गई। एहतियातन 100 से ज्यादा घरों को खाली कराया गया है। आग लगने का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है।

सीएम मोहन यादव ने चार लाख के मुआवजे की घोषणा की

हादसे में घायल हुए लोगों को देखने के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे सीएम मोहन यादव ने बताया कि यहां 12 घायलों को लाया गया था,जिनमें से एक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा इंतज़ाम किया गया है। अब तक हादसे में 11 लोग मारे गए हैं। प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है। इंदौर, भोपाल के अस्पतालों और एम्स भोपाल की बर्न यूनिटों में इमरजेंसी के लिए जल्द से जल्द इंतजाम करने के निर्देश दे दिए गए हैं। राज्य सरकार ने हरेक मरने वाले के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है और कहा है कि वो घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी।