ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद..आपकी गाड़ी दौड़ने के लिए तैयार

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

जो लोग ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और उनका फरीदाबाद आना-जाना है, उनके लिए राहत भरी ख़बर है। क्योंकि दोनों के बीच की अहम कड़ी यानी मंझावली पुल का इंतजार जल्दी खत्म होने वाला है। निश्चित तौर पर प्रोजेक्ट पूरा होने से फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच ना सिर्फ दूरी कम हो जाएगी बल्कि लोगों के समय की भी बचत होगी।

एनबीटी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुल को ट्रैफिक की आवाजाही के लिए तैयार किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते से पुल से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। फिलहाल कच्चे रास्ते से ही पुल पर चढ़ना और उतरना होगा। यहां पहुंचने के लिए यूपी व हरियाणा की तरफ मिट्टी डालकर ढलान बनाई जा रही है। इस पर पक्की सड़क बनने में अभी वक्त लगेगा। फिलहाल पुल की एक साइड तैयार की जा रही है।

Pic-nbt

औपचारिक उद्घाटन मई-जून तक
पुल को अभी अनौपचारिक तौर पर अगले सप्ताह से खोला जा सकता है, लेकिन औपचारिक उद्घाटन मई-जून तक संभव हो पाएगा। फरीदाबाद की ओर सड़क पर तेजी से काम चल रहा है, लेकिन यूपी के हिस्से में सड़क बनाने व जमीन अधिग्रहण का अभी कोई काम नहीं हुआ है। तिगांव रोड की तरफ पुल तक पहुंचने के लिए मंझावली के बाहर बाईपास सड़क बनाई जा रही है। इस पर अभी केवल मिट्टी डालने का काम किया गया है।

पत्थर डालने व तारकोल की सड़क बनाने में अभी समय लगेगा। रास्ते पर धूल उड़ रही थी, इसी रास्ते से होते हुए पुल की अप्रोच रोड के पास पहुंचे तो वहां तीन मशीनों से मिट्टी डालने व लेवलिंग का काम किया जा रहा था। पुल पर दो-दो लेन के दो कैरिजवे बनाए गए हैं। दक्षिण दिशा में बने कैरिजवे पर जाने के लिए मिट्टी डाली जा रही थी। कुछ दोपहिया वाहन पुल से आ-जा रहे थे। पुल पर पहुंचकर देखा कि अभी वहां काम पूरा नहीं है। पुल के दूसरी तरफ यूपी की ओर भी दक्षिण दिशा में बने कैरिजवे पर उतरने-चढ़ने के लिए मिट्टी डाली गई है। यहां लगभग एक किलोमीटर आगे तक मिट्टी डालकर सड़क बनाने का काम किया जा रहा है।