बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दे दिया

बिहार राजनीति

Bihar News: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मांझी का कहना है कि अगर बिहार (Bihar ) में उनकी सरकार आती है तो बिहार में शराबबंदी समाप्त कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शराबबंदी में जो बंदी हैं उनमें 80 प्रतिशत दलित हैं। ये वो लोग हैं जो एक पौआ पीकर शाम को घर जाते हैं। इन लोगों को इन्होंने जेल में बंद कर रखा है।
ये भी पढ़ेंः बिहार में अटेंडेंस पर किचकिच..जानें किसने रोक दी 19 प्रिंसिपल्स की सैलरी?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः बिहार यूपी वालों के लिए गुड न्यूज़..इन शहरों के बीच दौड़ेगी वंदे भारत
जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि 500 रुपये कमाने वाला 2-3 हजार रुपये कहां से देगा। इसलिए वो जेल चला जाता है। सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए मांझी ने कहा कि आपका ये मद्य निषेध सही से नहीं चल रहा है। मेरी सरकार आएगी तो हम लोग या तो गुजरात की तर्ज पर शराबबंदी को लागू करेंगे या यूं ही छोड़ देंगे।

नीतीश कुमार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 5 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर में नीतीश कुमार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इसके साथ ही 24 दिसंबर को पटना के मिलर ग्राउंड में दलितों का महासम्मेलन बुला रहे हैं। इसके पीछे उनकी रणनीति नीतीश कुमार की भीम संसद को टक्कर देना है।

भीम संसद को लेकर जेडीयू का विचार

आपको बता दें कि इसी साल 10 अक्टबूर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में भीम संसद रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। लोकसभा चुनाव के पहले दलित वोटर्स को गोलबंद करने के लिए जेडीयू इस भीम संसद का आयोजन कर रही है। जेडीयू के अनुसार भीम संसद रथ के माध्यम से महात्मा गांधी एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्श, विचार एवं उनके द्वारा किये गए कार्यों से आम जनमानस को अवगत कराया जाएगा।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi