महाराष्ट्र में कुछ बड़ा होने वाला है..CM की कुर्सी पर किसकी नज़र है?

महाराष्ट्र राजनीति

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है। यह हड़कंप तब मचा जब महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और चाचा शरद पवार (Sharad Pawar) का साथ छोड़ एनडीए का दामन थामने वाले अजित पवार (Ajit Pawar) ने मंगलवार 03 अक्टूबर को हुई कैबिनेट की मीटिंग में शामिल नहीं हुए। लेकिन सवाल तब खड़े हो गए जब वह घर पर अपने साथी विधायकों के साथ मीटिंग की। उधर कैबिनेट बैठक के बाद सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) दिल्ली रवाना हो गए और उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। राज्य की इस घटना को लेकर राजनीति के जानकारों की मानें तो महाराष्ट्र की सियासत में नया चैप्टर शुरू हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: शहीद भगत सिंह का सपना जरूर साकार करेंगे-मान

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः एक और बैंक बंद..42 हजार लोगों के 150 करोड़ फंसे

खबरों की मानें तो चाचा शरद पवार से अलग होकर बीजेपी के साथ जाने वाले अजित पवार नाराज चल रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा कि बीजेपी राज्य में अजित पावर को सरकार चलाने का अवसर दे सकती है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो सरकार चल रही है वह गैर-संविधानिक है और इसे तोड़फोड़ करके जबरन बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य में सरकार तो बना ली, लेकिन अब वह संकट में है। इस पर पहला संकट संवैधानिक है, जिसमें शिंदे गुट के 16 विधायकों की सदस्यता रद्द की जा सकती है। लेकिन सरकार उन्हें बचाने में लगी है। दूसरा संकट यह है कि जोड़-तोड़ की सरकार बनाने से बीजेपी का जनाधार टूट रहा है और पार्टी को जमीन पर कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

संजय निरुपम ने दावा किया कि हमारे पास अंदर खाने से जो उड़ती हुई खबरें आ रहीं हैं, उस हिसाब से शिवसेना तोड़ने के बाद शिंदे को जो मराठा भाषियों को वोट मिलना चाहिए था, वह उनके पास आता नहीं दिख रहा है। वहीं, अजित पवार भी नाराज दिख रहे हैं। उनका जो नाराजगी नाटक चल रहा है, वह साफ दिखाई दे रहा है। संभावित तौर पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया गया था, लेकिन इसमें काफी समय लग रहा है।

महाराष्ट्र में क्या फिर आएगी राजनीतिक अस्थिरता
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे लगता है कि आने वाले समय महाराष्ट्र में एक राजनीतिक अस्थिरता का दौर आता दिख रहा है और बीजेपी एकनाथ शिंदे को बीजेपी दूध से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक देगी। इसको लेकर शिंदु गुट में परेशानी शुरू हो गई है।

अजित पवार को मिल सकती है कमान
उन्होंने दावा किया कि हो सकता है कि आने वाले समय में अपनी लोकसभा चुनाव की अपनी रणनीति के तहत इस सरकार को छोड़ दे और राष्ट्रपति शासन लगा दे या हो सकता है कि बीजेपी अजित पावर को सरकार चलाने का अवसर दे सकती है।
रवि राणा ने किया था दावा
बता दें कि हाल ही में निर्दलीय विधायक रवि राणा ने शरद पवार के बीजेपी के साथ जाने और अजित पवार को मुख्यमंत्री पद मिलने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि शरद पवार को देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समर्थन करना चाहिए, उनके आने से हम राज्य और केंद्र में मजबूत सरकार बनाएंगे।
नहीं बदलेंगे महाराष्ट्र के सीएम-देवेंद्र फडणवीस
इसी चर्चा को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई के दो दिवसीय कार्यक्रम में कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री नहीं बदलेंगे। महाराष्ट्र में अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर फडणवीस ने कहा कि मैं बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि एकनाथ शिंदे जी चीफ मिनिस्टर हैं, एकनाथ शिंदे ही चीफ मिनिस्टर रहेंगे। उनके नेतृत्व में ही लोकसभा हो या विधानसभा हो, चुनाव लड़ा जाएगा। आप दिमाग से निकाल दीजिएग कि महाराष्ट्र में चीफ मिनिस्टर बदलने वाला है। चीफ मिनिस्टर नहीं बदलेंगे, नहीं बदलेंगे।

Pic Social Media

उन्होंने आगे कहा कि कहा कि मैं वकील भी हूं। मैं वकील होने के नाते बताता हूं कि स्पीकर के सामने भी शिवसेना (एकनाथ शिंदे) का केस ज्यादा मजबूत है। शरद पवार या ठाकरे का गुट बार-बार शिंदे गुट के अयोग्य होने की खबरें फैलाता है। एकनाथ शिंदे गुट सुप्रीम कोर्ट में ठाकरे गुट के खिलाफ केस जीतेगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi