गरीबों और पिछड़ों के नायक डॉक्टर समरजीत चौधरी

हेल्थ & ब्यूटी

कोरोना वायरस हर गुजरते वक्त के साथ अपनी पहचान बदल रहा है। दूसरी लहर में ये वायरस सबसे ज्यादा जानलेवा साबित हुआ। इस दौरान मरीज के तीमारदार कोविड से अपनी जान बचाने के लिए डॉक्टरों को मुंह मांगी कीमत दे रहे थे। तमाम छोटे बड़े नर्सिंग होम से लेकर बड़े- बड़े अस्पतालों ने मरीजों से मनमाना पैसे वसूल रहे थे।

वही कुछ लोग ऐसे भी थे जो जो निस्वार्थ अपनी सेवा दे रहे थे। महाप्रलय में अपनी रोटी सकने की बजाय निस्वार्थ गरीब और समाज के पिछड़े वर्गो के लिए निशुल्क सेवा मुहैया करवा रहे थे। उनमें से एक है ‘डॉक्टर समरजीत चौधरी’
पेशे से डॉक्टर समरजीत ‘मां तारा फाउंडेशन’ के संस्थापक भी है । अपनी लगन और निस्वार्थ सेवा की बदौलत इन्होंने कुछ सालों में ही दिल्ली-NCR में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। डॉ. समरजित चौधरी ने कोरोना काल में तमाम मरीजों का मुफ्त में इलाज किया। समाज के प्रति इनकी इसी सेवा को देखते हुए ZEE मीडिया ने इन्हें अपने पैनल में जोड़ लिया।

डॉ .समरजीत चौधरी ने कोरोनाकाल में गरीबों को न केवल मुफ्त में अपनी सेवा दी बल्कि गरीब और मजदूर वर्ग के लोगो के लिए मुफ्त में वैक्सीनेशन कैंप भी आयोजित भी किया। हाल ही में उन्होंने किडनी के मरीजों के लिए मुफ्त में डायलिसिस की सुविधा भी दी है।


‘मां तारा फाउंडेशन’ का मुख्य उद्देश्य गरीब वर्ग को मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाइयां देना है । फाउंडेशन का मिशन पानी बचाओ और पॉल्यूशन पर जागरूकता भी है जिसके लिए डॉ. समरजित की टीम दिल्ली एनसीआर के लगभग सभी स्कूलों में बच्चों को जागरूक कर रही है। 26 जनवरी 2022 को मां तारा फाउंडेशन की तरफ से सरकारी अस्पतालों के गरीब मरीजों को 200 से ज्यादा कंबल भी वितरण किये गए।

मां तारा फाउंडेशन न केवल हेल्थ एंड एजुकेशन पर काम कर रही है बल्कि लोगो को भविष्य में आध्यात्म के प्रति जागरूकता करने का भी फैसला लिया है। डॉ. समरजीत के मुताबिक मनुष्य को शारीरिक और मानसिक विकास के साथ साथ आध्यात्मिक विकास का होना भी जरूरी है। क्योंकि अध्यात्म ही एक ऐसा रास्ता है जिसके सहारे हम अपना मनोबल बड़ा सकते है और नकारात्मक सोच को सकारात्मकता में बदल सकते है। कोविड काल के दौरान अधिकांश लोग मानसिक तनाव से गुजर रहे है। कई लोगो की वेतन में कटौती हुई है तो कईयों की नौकरी चली गई। कोविड काल की दूसरी लहर ने कई मासूमों की जिंदगी भी छीन ली।

मां तारा फाउंडेश में ईएनटी स्पेशलिस्ट ,जनरल फिजिशियन , साइकोलॉजिस्ट समेत डॉक्टरों का एक पैनल है जो समरजीत के इस नेक मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं।

खबरी मीडिया की तरफ से डॉक्टर समरजीत को ढेर सारी शुभकामनाएं

READ Latest NewsBreaking News, Dr Samarjit, Corona, Covid, Delta, Maa Tara Foundation