26 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम..इस तारीख से शुरू होगा द्वारका एक्स्प्रेसवे

दिल्ली दिल्ली NCR हरियाणा

Dwarka Expressway: अब दिल्ली से गुरुग्राम की यात्रा करने वालों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि इसी साल के मार्च महीने में देश के पहले एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस (Elevated Urban Express) वे यानी द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) आम लोगों के लिए शुरु हो जाएगा। गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे (Gurugram-Dwarka Expressway) का 99 फीसदी खत्म हो चुका है और यह बताया जा रहा है कि मार्च तक इस एक्सप्रेस वे को शुरु कर दिया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इसको शुरू करने से पहले सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। रिपोर्ट मिलते ही जल्द ही द्वारका एक्सप्रेसवे को खोल दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में ज़बरदस्त जाम..वजह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे

Pic Social Media

आपको बता दें कि देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस वे गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है और इसका 18.9 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में पड़ता है। गुरुग्राम के डीसी और एनएचआई के अधिकारियों ने भी एक्सप्रेसवे का दौरा कर इसे जल्द खोलने की योजना बना ली है। इस एक्सप्रेसवे पर कुल 9000 करोड़ से भी ज्यादा खर्च किए गए हैं और इस को चार हिस्सों में बांट कर तैयार किया गया है। द्वारका एक्सप्रेसवे का 10 किलोमीटर का हिस्सा दिल्ली में भी आता है। दिल्ली का काम 93 फीसदी पूरा हो गया है।

एफिल टावर से 30 गुना ज्यादा स्टील का हुआ है प्रयोग

द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे है जिसमें 20 लाख मीट्रिक टन स्टील का प्रयोग हुआ है, जो कि एफिल टावर के निर्माण की तुलना में 30 गुना ज्यादा है। इसी तरह से इसके निर्माण में 20 लाख सीयूएम कंक्रीट का भी उपयोग हुआ है जो कि बुर्ज खलीफा की तुलना में 6 गुना ज्यादा है। इसके साथ ही निर्माण के दौरान 12 हजार वृक्षों का ट्रांसप्लांट भी लगाया गया है जो कि भारत में इतने बड़े स्तर पर पहले कभी नहीं हुआ है।

दिल्ली से गुरुग्राम मात्र 26 मिनट में पहुंचेंगे

द्वारका एक्सप्रेसवे नेशनल हाईवे आठ पर दिल्ली के महिपालपुर (Mahipalpur) में शिव मूर्ति से शुरू होता है जो गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा पर समाप्त होता है। द्वारका एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली से गुरुग्राम जाने में केवल 26 मिनट का ही समय लगेगा। द्वारका से मानेसर जाने में 15 मिनट, मानेसर से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तक 22 मिनट, द्वारका से सिंघु बॉर्डर तक 26 मिनट और मानेसर से सिंघु बॉर्डर तक 46 मिनट में ही लोग आ जा सकेंगे। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से जाम से छुटकारा मिल जाएगा।

फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर अभी है बंद

खेड़की दौला टोल प्लाजा (Kherki Daula Toll Plaza) के पास दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के ऊपर फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर का निर्माण लगभग एक साल पहले ही खत्म हो गया है। द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम भाग को चालू न किए जाने से फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर को भी चालू नहीं हुआ है। इसका निर्माण सदर्न पेरिफेरल रोड, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे और द्वारका एक्सप्रेस-वे को आपस में जोड़ने के लिए किया गया है। सदर्न पेरिफेरल रोड एक तरफ गांव घाटा के नजदीक गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड कनेक्ट है । ऐसे में फरीदाबाद एवं दिल्ली के लोगों को भी लाभ होगा।