CM योगी ने UP में संभाली चुनाव की कमान..5 दिनों करेंगे 15 प्रबुद्ध सम्मेलन

उत्तरप्रदेश चुनाव 2024 राजनीति

CM Yogi Adityanath: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जोरों पर तैयारियां चल रही है। चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के बाद सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। बीजपी (BJP) भी जोरों शोरों पर चुनाव अभियान में लग गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तो चुनावी सभाओं के जरिए प्रदेश को गर्माएंगे साथ ही यूपी में पार्टी की चुनावी कमान मुख्य रूप से बीजेपी के स्टार प्रचारक सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) संभालेंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः भूटान में मोदी-मोदी की गूंज..PM शेरिंग बोले-बड़े भाई का स्वागत

Pic Social Media

सीएम योगी (CM Yogi) 5 दिन में 15 प्रबुद्ध सम्मेलनों के जरिए प्रबुद्ध वर्ग के बीच पार्टी की बातें ले जाएंगे। पार्टी की तरफ से इन प्रबुद्ध सम्मेलनों का कार्यक्रम तय कर लिया गया है। फिलहाल पहले और दूसरे चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है, वहां प्रबुद्ध सम्मेलनों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सीएम योगी 27 मार्च से 31 मार्च के बीच पांच जिलों की 15 लोकसभा सीटों पर प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।


इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बीजेपी ने 4 जून को 400 पार के नारे के साथ चुनाव की तैयारी शुरू कर है। बीजेपी ने प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। बीजेपी का समीकरण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सामाजिक समीकरण साधने पर है। इसके लिए पार्टी जातिवार सामाजिक सम्मेलन करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि चुनावी माहौल बनाने के लिए बीजेपी का यह प्रयोग पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी प्रभावशाली सिद्ध हुआ है।

ये भी पढ़ेंः रूस-यूक्रेन युद्ध ख़त्म करवाएंगे PM मोदी! जेलेंस्की-पुतिन ने देश आने का दिया न्योता

Pic Social Media

प्रबुद्ध सम्मेलनों के माध्यम से पार्टी प्रबुद्ध वर्ग को साधने की कोशिश करेगी। यही तबका फिर पार्टी के लिए सियासी हवा बनाएगा। इन प्रबुद्ध सम्मेलनों को सीएम योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। पार्टी की तरफ से इसका कार्यक्रम निश्चित कर दिया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की इन सभी सीटों पर होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलनों में बीजेपी के साथ रालोद की भी हिस्सेदारी रहेगी। यही वजह है कि प्रबुद्ध सम्मेलनों का सीएम का कार्यक्रम भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्षों, लोकसभा प्रभारियों, जिलाध्यक्षों के साथ ही रालोद के जिलाध्यक्षों को भी भेजा गया है।

मुख्यमंत्री इन स्थानों पर करेंगे सम्मेलन

सीएम योगी आदित्यनाथ 27 मार्च को मथुरा में 11, मेरठ में एक और गाजियाबाद में तीन बजे से प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। वहीं 28 मार्च को बिजनौर में 11 बजे, अमरोहा में 1 एक बजे और मुरादाबाद में 3 बजे से प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। 29 मार्च को शामली, मुजफ्फर नगर और सहारनपुर, 30 मार्च को बागपत (मोदीनगर), बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर और 31 मार्च को बरेली, रामपुर और पीलीभीत में सम्मेलन में शामिल होंगे।

Pic Social Media