Noida में गाड़ी चोरों, झपटमारों की अब खैर नहीं!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Nodia News: नोएडा में वाहन चोरी से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि अब नोएडा (Noida) में स्ट्रीट क्राइम (Street Crime) रोकने के लिए पुलिस ने क्राइम रिस्पांस टीम (Crime Response Team) का गठन कर दिया है। डीसीपी क्राइम (DCP Crime) के निर्देशन में काम करने वाली टीम में 5 सदस्य को शामिल किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी के आदेश पर सीआरटी बनाने की घोषणा कर पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है।
ये भी पढ़ेंः Noida में सड़क पर आतंक मचाने वाले स्कूली रईसजादों की ख़ैर नहीं

Pic Social Media

आपको बता दें कि नोएडा में हर दिन हो रहे वाहन चोरी, लूट, छिनैती, टप्पेबाजी जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए गठित सीआरटी का प्रभारी पुलिस उपायुक्त अपराध शक्ति मोहन अवस्थी को सौंपा गया है। सीआरटी पहले से गठित एसओजी टीम की ही तरह काम करेगी। पहले जिले स्तर पर बड़े अपराध और अपराधियों पर एसओजी काम करती थी। वहीं स्ट्रीट क्राइम को रोकने की जिम्मेदारी थाने और चौकी पर होती है। थाने स्तर से अलग-अलग गिरोह पर पूरी लगाम नहीं लग पा रही थी, जिसको देखते हुए सीआरटी बनाने का निर्णय लिया गया।

अब नोएडा कमिश्नरेट (Noida Commissionerate) में थाने के साथ ही क्राइम ब्रांच, स्वाट, सर्विलांस टीम और अब सीआरटी की टीम जांच करेगी। टीम जिले के सभी थानों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करेगी। जिस भी थानाक्षेत्र में कोई घटना होती है टीम के सदस्य संबंधित थाने के प्रभारी के संपर्क में आकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे। इनपुट के मुताबिक मामले का पर्दाफाश करने के लिए टीम आगे की कार्रवाई करेगी। डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि सीआरटी अपराध व अपराधियों की कुंडली खंगालेगी और स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए काम करेगी।