अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक मीडिया में सीनियर लेवल पर बड़े बदलाव

TV

देश के जाने-माने पत्रकार अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) के चैनल ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ (Republic Media Network) ने अपनी सीनियर मैनेजमेंट टीम में प्रमोशन समेत कई बड़े बदलाव किए हैं। इस बारे में जारी विज्ञप्ति के मुताबिक़ रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के चेयरमैन अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) ने ये बदलाव नेटवर्क के बिजनेस को मजबूत बनाने के लिए किया है।

ये भी पढ़ेंः सच बेधड़क नेशनल न्यूज़ चैनल से जुड़े राहुल मिश्रा..मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

इन बदलावों के तहत अरुण रावत को ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) का नेशन हेड बनाया गया है। वहीं, शताब्दी शर्मा पाठक को ‘रिपब्लिक कन्नड़’ (Republic Kannada) के हेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ‘रिपब्लिक बांग्ला’ (Republic Bangla) के नेशनल हेड की जिम्मेदारी पूर्णांशा सर्राफ को सौंपी गई है, वहीं अभिनव शर्मा को ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) का हेड बनाया गया है। इसके साथ ही संजुक्ता कपूर को बिजनेस ब्रैंडेड कंटेंट में और जॉय माइकल डिसूजा को गवर्नमेंट बिजनेस में लीडरशिप भूमिका दी गई है।

बता दें कि अरुण रावत (Arun Rawat) को इंडस्ट्री का काफी अनुभव है। वह शुरुआत से ही रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क का अभिन्न अंग रहे हैं और उन्होंने इसे विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शताब्दी शर्मा पाठक की बात करें तो वह ‘रिपब्लिक भारत’ का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर चुकी हैं और उनके नेतृत्व में रिपब्लिक कन्नड़ ने कम समय में ही उल्लेखनीय राजस्व वृद्धि हासिल की है। वहीं, पूर्णांशा सर्राफ के अनुभव व स्ट्रैटेजिक कौशल को देखते हुए उन्हें न केवल रिपब्लिक बांग्ला के रेवेन्यू का विस्तार करने बल्कि इस चैनल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अभिनव शर्मा देश के प्रमुख न्यूज मीडिया ब्रैंड्स के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। रिपब्लिक टीवी के प्रमुख के रूप में उन्हें राजस्व क्षमता को अनुकूलित करने के लिए विज्ञापनदाताओं के अनुभवों को मजबूत करने और नवीन रणनीतिक साझेदारी की नेटवर्क की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा, संजुक्ता कपूर नेटवर्क का अभिन्न अंग रही हैं और उन्होंने इसके विकास और उपलब्धियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं, जॉय माइकल डिसूजा की बात करें तो अपनी नई जिम्मेदारी के तहत वह मजबूत साझेदारियों को बढ़ावा देने और नवीन समाधानों को आगे बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ-साथ सरकारी क्षेत्र में रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

शीर्ष स्तर पर इन बदलावों के बारे में ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ के सीईओ (ब्रॉडकास्ट बिजनेस) हर्ष भंडारी का कहना है, ‘प्रमुख लीडरशिप पदों पर अनुभवी प्रोफेशनल्स का स्वागत करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। मैं इन सभी को उनकी नई भूमिकाओं के लिए शुभकामनाएं देता हूं। हम जानते हैं कि अपने असाधारण प्रदर्शन की बदौलत वे रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। ऐसे समय में जब नेटवर्क विस्तार की एक बड़ी लहर के कगार पर है, हमें विश्वास है कि यह टीम जुनून, आक्रामकता और नवीनता के साथ व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करेगी। भाषाओं, माध्यमों और कार्यक्षेत्रों में विस्तार पर रणनीतिक फोकस के साथ, रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क विकास और निवेश के लिए नए रास्ते तलाशने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है।’