Noida में सड़क पर आतंक मचाने वाले स्कूली रईसजादों की ख़ैर नहीं

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida News: नोएडा के एक नामी स्कूल में फेयरवेल पार्टी के बाद रईसजादों ने सड़क पर आतिशबाजी कर जमकर उत्पात मचाया है। वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (Viral Video) में कुछ रईसजादे सड़कों पर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही युवक ने पुलिस (Police) से इस मामले में कार्रवाई करने अपील की। यह मामला सेक्टर-49 का बताया जा रहा है। वीडियो देख पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े इंजीनियर को लूटा.. CCTV में कैद घटना

Twitter Credit Praveen Vikram Singh

आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में एक निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने स्कूल में आयोजित फेवरल पार्टी (Fevaral Party) के बाद स्कूल के बाहर अपनी लग्जरी गाड़ियों से सड़क को ब्लॉक कर जमकर उत्पात मचाया। इस वजह से सड़क पर ट्रैफिक प्रभावित हो गया है।

इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक ने घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल दिया। साथ ही युवक ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने अपील की। वीडियो के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ियों को सीज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

सड़क पर खुलेआम की आतिशबाजी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो करीब 1 मिनट 11 सेकंड का है। इसमें रईसजादों ने सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर रास्ते को ब्लॉक कर दिया। कुछ युवक सड़क पर खुलेआम लग्जरी गाड़ियों (Luxury Vehicles) को खड़ा कर आतिशबाजी कर रहे हैं और जमकर उत्पात मचा रहे हैं। इसके कारण सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा। युवक खुलेआम पुलिस का सायरन भी बजा रहे हैं।

नोएडा पुलिस ने लिया एक्शन

इस मामले में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने कहा है कि यह मामला सेक्टर-50 के रामाज्ञा स्कूल (Ramagya School) में पढ़ने वाले बच्चों की फेयरवेल पार्टी थी। इस दौरान कुछ युवकों ने सड़कों पर नियमों का उल्लंघन किया है। वीडियो के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ियों को सीज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।