हरियाणा के CM नायब सैनी का विपक्ष पर प्रहार..बोले PM ने दुनिया में भारत का सिर ऊंचा किया

उत्तरप्रदेश चुनाव 2024 राजनीति हरियाणा

CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी लगातार बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं और इस दौरान वह कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर जमकर हमला बोल रहे हैं। सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास और भारत की संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जरूरी हैं। साल 2017 में दबाए गए कमल के बटन का कमाल है कि अब न तो प्रदेश में न गुंडा है न गुंडई है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: होटल-रेस्टोरेंट में खाने पर 25% की छूट..पढ़िए क्या है पूरी ख़बर

Pic Social media

बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान के समर्थन में खतौली के एक बैंक्वेट हॉल में सामाजिक वर्ग सम्मेलन में हरियाणा के सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाकर आप लोगों को बड़ा सम्मान दिया है। मोदी ने दुनिया में भारत का सिर ऊंचा किया है। सीएम सैनी (CM Saini) ने आगे कहा कि देश में जब घमंडिया गठबंधन के लोगों की सरकार थी तो पाकिस्तान ने हमारे सैनिक हेमराज के टुकड़े करके भेजता था। मोदी सरकार में आप लोगों के सामने 24 घंटे में अभिनंदन वापस लाया। सिलिंडर लेने के लिए पहले लाइन लगती थी, और अब पीएम मोदी ने सिलेंडर के लिए लाइन खत्म कर दी है। अब सिलेंडर घर आ रहा है।
सड़क ऐसी बनाई की खतौली से दिल्ली डेढ़ घंटे का सफर किया जा सकता है। 550 साल बाद भगवान राम का मंदिर बना है। मोदी का संकल्प 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है। मंच संचालन जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने किया।

ये भी पढ़ेंः जेल में CM केजरीवाल से मिलकर भावुक हुए CM मान..कह दी बड़ी बात

शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार हमारी प्राथमिकता

बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने इस दौरान कहा कि साल 2014 में जब हम पहली बार सांसद बने तो बिजली आती नहीं थी, सड़के की हालत काफी खराब थी। अब बिजली गांव में 18 और शहर में 24 घंटे मिल रही है। सड़के सबके सामने हैं। सीएम योगी ने अपराधी भगा दिए हैं।
इस दौरान पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व विधायक विक्रम सैनी, पूर्व विधायक मिथलेश पाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, राजू अहलावत, चेयरमैन अशोक सैनी, लोकसभा संयोजक नीरज शर्मा, पूर्व चेयरमैन प्रमेश सैनी, यनेश तंवर, सपना कश्यप, मोनू सैनी मौजूद रहे। सामाजिक सम्मेलन में गायिका चंचल बंजारा ने मोदी और योगी पर तैयार किए गीत सुनाए। डीजे बजवा दिए योगी ने गीत पसंद किया गया।

पुलिस को दे दिया हमनें भी अपना तमंचा-विक्रम सैनी

पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2017 से पहले वह अपने खेत में पानी देने के लिए तमंचा लगाकर जाते थे। अपराधी इतने थे कि एक बार रास्ते में मुझसे भी लूट हुई। जेब में 72 रुपये थे जो बदमाशों ने लूट लिए। प्रदेश में जब से योगी की सरकार आई तो बदमाश और लुटेरे गायब हो गए। हमने भी अपना तमंचा पुलिस को सौंप दिया है। बाबा का बुल्डोजर इस्राइल तक में चल रहा है। विक्रम सैनी ने कहा कि देश के लिए जातिवाद जहर है।