नए साल पर माँ वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वालों के लिए बड़ी ख़बर

TOP स्टोरी Trending

Maa Vaishno Devi: नव वर्ष के आगमन पर माँ वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची है। इसके लिए श्राइन बोर्ड (Shrine Board) व्यवस्था बनाने में पहले से ही तैयारियों में लगा हुआ है। सीईओ श्राइन बोर्ड (CEO Shrine Board) अंशुल गर्ग ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि नववर्ष पर आरएफआईड़ी कार्ड (RFID Card) पर एक स्टीकर लगाया जा रहा है, जिससे पता चलेगा कि कार्ड नया है या पुराना।
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार तक 94.35 लाख श्रद्धालु मां के चरणों में हाजिरी लगा चुके हैं, जो पिछले साल के मुकाबले करीब तीन लाख से ज्यादा है। इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या मे बढ़ोतरी से पहले मां वैष्णो देवी के दर्शन करने को जाने के लिए अलग से स्कॉई वॉक बनाया गया है।

ये भी पढ़ेंः New Year 2024: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया में नए साल की दस्तक, आतिशबाजी के साथ लोगों ने मनाया जश्न; देखें तस्वीरें

Pic Social Media

इसमें भवन में थोड़े से हिस्से में आने और जाने वाले लोगों के लिए अलग रास्ता बनाया गया है, जिससे भवन में भीड़ इकट्ठी न हो और भक्त आसानी से मां के चरणों मे हाजिरी लगा सकें। उन्होंने कहा कि यात्रा कार्ड की जांच बार कोड मशीन द्वारा की जाएगी।

प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी के साथ ही नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, कटड़ा हेलिपैड सहित बाणगंगा क्षेत्र, अर्द्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र, सांझी छत, हिमकोटि आदि स्थानों पर भी श्राइन बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी मशीन से जांच कर रहे हैं। बिना आरएफआईडी यात्रा कार्ड के कोई भी मां वैष्णो देवी की यात्रा न कर पाएगा।

अंशुल गर्ग आगे बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर पहले से ही कई तरह के पुख्ता प्रबंध श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा किए गए हैं। इनमें कटड़ा से लेकर भवन तक क्षेत्र को 6 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी डिप्टी सीईओ श्राइन बोर्ड अधिकारी के पास रहेगी।

वहीं, मां वैष्णो देवी भवन परिसर (Maa Vaishno Devi Bhawan Complex) के 500 मीटर के क्षेत्र को 5 सेक्टर में बांट दिया गया है। हर 100 मीटर के सेक्टर की जिम्मेदारी श्राइन बोर्ड अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ सुरक्षा बलों के अधिकारी व जवानों को सौंपी गई है।
उन्होंने आगे बताया कि एनजीटी के आदेशों पर प्रतिदिन 50000 से अधिक श्रद्धालु भवन की ओर प्रस्थान नहीं कर पाएंगे। इसके बाद कटड़ा में श्रद्धालुओं को रोका दिया जा रहा है। मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही सभी मार्ग सहित कटड़ा में सुरक्षा बलों के साथ ही पुलिस विभाग की अतिरिक्त कंपनियां को लगाया गया है। दूसरी ओर ड्रोन द्वारा भी कटड़ा सहित भवन मार्ग पर निगरानी की जा रही है।
अगर किसी कारणवश वैष्णो देवी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा बढ़ जाती है तो उसको लेकर भवन मार्ग के महत्वपूर्ण स्थान पर श्रद्धालुओं को रोकने की व्यवस्था की गई है। इनमें बाणगंगा क्षेत्र, अर्द्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र, सांझी छत, हिमकोटी तथा भवन पर मनोकामना भवन परिसर आदि है। भवन परिसर में 500 मीटर के दायरे में किसी भी श्रद्धालु को मार्ग पर रुकने की इजाजत नहीं दी गई है। मां वैष्णो देवी भवन पर वही श्रद्धालु रुक सकेंगे जिनके पास अग्रिम बुकिंग होगी।

2 जनवरी तक हेलिकॉप्टर, बैटरी व रोपवे केबल की ऑनलाइन बुकिंग फुल

व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार अनाउंसमेंट की जा रही है कि जो श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन कर चुके हैं, वह सीधे कटड़ा की ओर प्रस्थान करें, जिससे भवन क्षेत्र में कहीं भी भीड़भाड़ न हो और दो साल पहले वाली स्थिति पैदा न हो सके। उन्होंने आगे बताया कि 2 जनवरी तक हेलिकॉप्टर सेवा के साथ ही बैटरी कार सेवा, रोपवे केबल कार सेवा के साथ भवन पर रहने को लेकर सभी तरह के कमरे तथा डॉरमेट्री बेड आदि की ऑनलाइन बुकिंग पूरी तरह से फूल हो गई है। लिहाजा तत्काल सेवा प्राप्त करने के लिए दिव्यांग, मरीज या फिर बुजुर्ग श्रद्धालु श्राइन बोर्ड के बस स्टैंड के पास निहारिका कांप्लेक्स कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। ऐसे श्रद्धालुओं के लिए श्राइन बोर्ड द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं।

आज से भैरो घाटी के लिए ऑनलाइन टिकट कोटा बढ़ाया गया

आपको बता दें कि कल तक भैरो घाटी के लिए प्रतिदिन 1200 टिकट ऑनलाइन हो रही थीं। श्राइन बोर्ड आज से यह कोटा बढ़ाकर 2000 प्रतिदिन कर दिया गया है। वहीं, आगामी पवित्र चैत्र नवरात्र पर श्राइन बोर्ड रोपवे केबल कार का प्रतिदिन का कोटा 5000 किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग करवा कर रोपवे केबल कार सेवा का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि कोविड के एक बार फिर से मामले सामने आने के बाद अभी तक सरकार द्वारा कोई एसओपी जारी नही की गई है, लेकिन श्रद्धालु सामाजिक दूर बनाए रखें। यह सभी के लिए अच्छा होगा।