नए साल पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिये बड़ा गिफ़्ट..आपके घर के सामने से दौड़ेगी मेट्रो

TOP स्टोरी Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: यूपी (Uttar Pradesh) के नोएडा ( Noida) में रहने वाले नागरिकों को नव वर्ष 2024( New Year 2024) में ये बड़ा तोहफा योगी सरकार ( Yogi Sarkar) के ओर से मिला है। दरअसल, नोएडा ( Noida) और दिल्ली ( Delhi) के बीच अब एक नया मेट्रो रूट ( New Metro Route) तैयार करने का फैसला लिया गया है। Noida सहित Delhi के बीच नए मेट्रो रूट के लिए बनाई गईं डीपीआर को नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( NMRC) ने अपनी मंजूरी दे दी है।

Noida Metro News

साथ ही अब मेट्रो ट्रेन का नया रूट बॉटेनिकल गार्डन और सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशनों के बीच बनाया जाएगा। वहीं, इस नए मेट्रो रूट की डीपीआर को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पिछले महीने ही तैयार कर एनएमआरसी, नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को सौंप दी। जिसके बाद अब नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी इस डीपीआर को मंजूरी दे दी है। एनएमआरसी की बोर्ड बैठक में इस डीपीआर पर अब चर्चा के बाद NMRC ने भी मंजूरी दे दी है।

कितने स्टेशन किए जायेंगे तैयार

तैयार हुए इस नए मेट्रो रूट से सेक्टर 45, 44,97,99,100,104,105,108, 93 की मेट्रो सुविधा प्राप्त हो सकेगी। बॉटेनिकल गार्डन, नोएडा के सेक्टर 44, सेक्टर 96 नोएडा प्राधिकरण ऑफिस,नोएडा के सेक्टर 97, नोएडा सेक्टर 105, नोएडा सेक्टर 108, नोएडा सेक्टर 93 तथा पंचशील बालक इंटर कॉलेज सहित कुल 8 स्टेशन बनेंगे।

यह भी पढ़ें: New Year 2024: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया में नए साल की दस्तक, आतिशबाजी के साथ लोगों ने मनाया जश्न; देखें तस्वीरें

80 हजार यात्री उठाएंगे फायदा

मेट्रो की ब्लू लाइन बॉटेनिकल गार्डन से ये रूट सेक्टर 142 एक्वा लाइन से जुड़ेगी। जिससे दिल्ली सहित ग्रेटर नोएडा जाने वाले सभी यात्रियों को बेहद राहत मिलेगी। वहीं, मेजेंटा लाइन के जरिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डा सीधा कनेक्ट हो जाएगा। साथ ही ब्लू लाइन से न्यू दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन से भी कनेक्टिविटी हो जाएगी।