Noida में नीम के पेड़ से निकल रहा है दूध जैसा तरल पदार्थ, लगी लंबी लाइन

TOP स्टोरी नोएडा

Noida: ये हैरानी में डाल देने वाला मामला है ग्राम भट्टा – पारसौल का। जहां एक नीम के पेड़ से पिछले 5 दिनों से दूध के जैसा सफेद तरल पदार्थ गिर रहा है। आसपास के गांव में भी तेजी से ये अफवाह फैल रही है कि उक्त दूध को पीने से चर्म रोग, बुखार सहित कई गंभीर बीमारी सही हो रही हैं। अब लोग इस पेड़ के सामने भीड़ लगा के खड़े हैं और दूध को एकत्रित कर रहे हैं। साथ ही सुबह शाम पेड़ कि पूजा भी कर रहे हैं। मामला थाना दनकौर क्षेत्र का है। भट्टा पारसौल गांव के एक निवासी का कहना है कि गांव में मौजूद एक नीम का पेड़ जो कि 10 साल पुराना है उससे पिछले 5 दिन से सफेद रंग का तरल पदार्थ निकल रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि इसका स्वाद नारियल के पानी से मिलता जुलता है। भट्टा गांव के ही रहने वाले ही एक और व्यक्ति ने बताया कि ये पेड़ आस्था का प्रतीक बनता जा रहा है।

यह भी पढ़ें: UP के इस शहर में 1 करोड़ का एक बीघा ज़मीन..जानें डिटेल

उन्होंने बताया कि बच्चे, औरतें और पुरुष बोतल में भरकर पेड़ से निकलने वाले पदार्थ को लेकर के जा रहे हैं। दूर दूर के लोग भी यहां आ रहे हैं पेड़ के दर्शन कर इससे निकलने वाले तरल पदार्थ को भरकर लेकर के जा रहे हैं।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi