इस देश से बोइंग 727 विमान की चोरी..अंधेरा होते ही उड़ा ले गए चोर

Trending बिजनेस
Spread the love

साल 2003 में लुआंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई, जो एविएशन के इतिहास में शायद पहली और अंतिम घटना होगी। इस रहस्य भरी चोरी का किस्सा तेजी से अब वायरल हो रहा है।

दरअसल, आप भी जानकर हैरान हो जाएंगे कि बेन सी पैडिला और जॉन एम मुतांतु नामक दो लोगों ने हवाई अड्डे से एक खड़ी बोइंग 727 चोरी कर ली, इतना ही नहीं शाम होते होते उसे लेकर के उड़ गए।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पेडिला अमेरिका पायलट और फ्लाइट इंजीनियर था। वहीं, मुतांतु कॉन्गो रिपब्लिक से हायर किया हुआ एक मेकेनिक था।

यह भी पढ़ें: एयरोप्लेन की कौन सी सीट सबसे सुरक्षित होती है?

ये दोनों ही बोइंग 727 को उड़ाने के लिए सर्टिफाइड नहीं थे। ऐसे में इस प्लेन को उड़ाने के लिए एक एक्स्ट्रा क्रू मेंबर की आवश्यकता थी। ये दोनों पायलट ATC से मंजूरी लिए बिना रनवे पहुंचे। फिर जैसे ही अंधेरा हुआ तुरंत ही टेक ऑफ कर गए। गायब होने से पहले वे अटलांटिक महासागर की तरफ बढ़े थे।

उस वक्त विमान में 53,000 लीटर तकरीबन ईंधन था। ये लगभग 2400 किलोमीटर की सफर तय कर सकते थे। लेकिन तब से न तो विमान का पता मिला और न ही इन दोनों व्यक्तियों को देखा गया।