Delhi के IGI Airport पर बड़ा खेल..पढ़िए हैरान करने वाली ख़बर

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR

IGI Airport: राजधानी दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से जुड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि IGI एयरपोर्ट पर यात्रियों के साथ हो रहे बड़े खेल का खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद IGI एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एयर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (AISATS) के दो कर्मियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज ली है और अपनी जांच शुरू कर दी है। इस खुलासे के बाद से एयरपोर्ट पर एयरलाइंस सहित तमाम एजेंसियों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गईं हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Train में वेटिंग का झंझट ख़त्म..मिलेगा कन्फर्म टिकट..पढ़िए बड़ी ख़बर

Pic Social Media

जानिए क्या है मामला

आपको बता दें कि एयर इंडिया (Air India) के यात्रियों से एक्‍सेस बैगेज के नाम पर मोटी रकम वसूलने और उस रकम को एयरलाइंस के खाते में डालने के बजाय खुद हड़प लेने से जुड़ा हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। इस मामले में एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी एआईसैट्स के दो कर्मियों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया है। एआईसैट्स के सिक्‍योरिटी मैजेनर मनोज कुमार की शिकायत पर एयरपोर्ट पुलिस ने इंद्रजीत समद्दर और रामकृष्ण उपाध्याय नाम के दो कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

जानिए इस पूरे खेल की कहानी

एआईसैट्स की ओर से दी गई एक शिकायत के मुताबिक, इंद्रजीत समद्दर नामक पहले आरोपी की ड्यूटी दिल्‍ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) के टर्मिनल थ्री पर स्थित चेकइन काउंटर पर लगाई गई थी। उसकी मुख्‍य जिम्‍मेदारी एयर इंडिया के यात्रियों से एक्‍सेस बैगेज का चार्ज लेना था। आरोप है कि इंद्रजीत के निशाने पर ऐसे यात्री होते थे, जो कार्ड की जगह कैश पेमेंट करते थे। इंद्रजीत एक्‍सेस बैगेज के नाम पर यात्रियों से तो रुपए वसूल लेता था, लेकिन उसे कभी एयरलाइंस के एकाउंट में जमा नहीं कराता था।

ये भी पढ़ेंः Axis Bank के ग्राहक दें ध्यान..नहीं तो अकाउंट होगा ख़ाली!

इस तरह सिस्‍टम में लग रहा था सेंध

एआईसैट्स की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक, इस मामले के दूसरे आरोपी रामकृष्‍ण उपाध्‍याय की सहायता से आरोपी इंद्रजीत एयर इंडिया के सिस्‍टम में सेंध लगा रहा था। आरोपी रामकृष्‍ण उपाध्‍याय की तैनाती बतौर असिस्‍टेंट मैनेजर थी, जिससे उसके पास सिस्‍टम के सभी एक्‍सेज मौजूद थे। इस खेल में जैसे ही नगद एक्‍सेस बैगेज का भुगतान करने वाला यात्री एयरलाइन काउंटर से हटता था, इंद्रजीत के इशारे पर रामकृष्‍ण एयरलाइंस सिस्‍टम से एक्‍सेस बैगेज की डिटेल डिलीट कर देता था।

कैसे हुआ खुलासा

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर सामने आए दो मामलों की सहायता से यह पूरा खेल सामने आया है। पहला मामला दिल्‍ली से दुबई जा रही फ्लाइट संख्‍या एआई-995 का है। इस फ्लाइट से दुबई जा रहे यात्रियों से इंद्रजीत ने एक्‍सेस बैगेज के शुल्‍क के तौर पर लगभग ₹27,400 वसूले थे। तो वहीं दूसरे मामले में, दिल्‍ली से अहमदाबाद जा रही फ्लाइट AI-531 के यात्रियों से इसी मद में लगभग ₹27,100 रुपए वसूले गए थे। यात्रियों से वसूले गए इन रुपयों को दोनों आरोपियों ने एक बार फिर हड़पने की कोशिश की थी।