Noida-Greater Noida के स्कूलों को लेकर बड़ी और अच्छी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के स्कूलों को लेकर खुश कर देने वाली ख़बर सामने आई है। गौतमबुद्ध नगर के हर ब्लॉक के दो परिषदीय विद्यालय (Government school) वहां के कान्वेंट स्कूल (Convent School) को टक्कर देंगे। इन स्कूलों में पीएम श्री (PM Shri) के तहत स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब का निर्माण होगा, जिसके लिए शासन ने बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary Education Department) के साथ ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारियों को इन स्कूलों का निरीक्षण कर फरवरी तक कार्य पूरा कराने के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी 10 बातें जान लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः न्यू नोएडा में निवेश का मौका..डेढ़ लाख से ज्यादा फ्लैट बनेंगे
बेसिक शिक्षा विभाग (Department of Basic Education) के एक अधिकारी के मुताबिक बिसरख (Bisrakh), दादरी (Dadri), जेवर और दनकौर ब्लॉक से पीएम श्री के तहत दो-दो विद्यालय चयनित किए गए हैं। पीएम श्री के स्कूल अपने क्षेत्रों के अन्य स्कूलों को इंटर्नशिप प्रदान कर उनका नेतृत्व करेंगे। इन आठ स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इनमें सौर पैनल और प्राकृतिक खेती के साथ पोषण उद्यान और संचयन से संबंधित परंपराओं-प्रथाओं के अध्ययन के अनुकूल पहलुओं को शामिल किया जाएगा। साथ ही ये स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। कक्षा में बच्चों में विज्ञान एवं अन्य विषयों के प्रति रुचि विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। अफसर हर माह स्कूल में हुए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सौंपेंगे।

पीएम श्री के तहत 928 स्कूल होंगे विकसित
अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में पीएम श्री के तहत 928 स्कूलों को विकसित किया जाना है। इन स्कूलों में कार्य की प्रगति बेहद धीमी है। ऐसे में शासन ने अफसरों को फरवरी 2024 तक की डेडलाइन दी है। अब इन स्कूलों में प्रगति तेज करने के लिए टीमें स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण करेंगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि पीएम श्री के दूसरे फेज के तहत स्कूलों में कार्य कराए जा रहे हैं। आठ विद्यालयों को योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है। साथ ही बीईओ से इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है।
पीएम श्री योजना पर कितना खर्च
पीएम श्री योजना पर प्रदेश भर में 27,360 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सभी घटकों एवं विशेषताओं का समावेश होगा और यह आदर्श स्कूलों के रूप में कार्य करेंगे। इसके तहत स्कूलों को ऑनलाइन पोर्टल पर स्वयं आवेदन था।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi