Bank Holidays : नए साल के जनवरी महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

TOP स्टोरी Trending दिल्ली NCR

Bank Holiday In January 2024: साल 2024 का आगाज हो चुका है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ( Indian Reserve Bank) ने कस्टमर्स की सुविधा को देखते हुए बैंक हॉलीडे ( Bank Holidays) की लिस्ट को जारी कर दिया है।

बैंक लोगों के जीवन का एक आम सा हिस्सा बन चुका है। ऐसे में यदि लंबे समय तक बैंक की छुट्टी रहती है तो जीवन में बड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।

वहीं, जनवरी के महीने में अगर Bank से रिलेटेड आपको कोई भी जरूरी काम करना हो तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें इससे आपको आगे की प्लानिंग करने में मदद मिलेगी।

जानिए कि जनवरी में इतने दिन बैंकों में रहेंगी छुट्टियां

भारतीय रिजर्व बैंक ( Indian Reserve Bank) ने जनवरी में होने वाली छुट्टियों के बारे में पहले से सूचना दे दी है। ऐसे में प्लान कर रहे हैं तो खबर जरूर पढ़ें।

Bank बंद होने पर कैसे निपटाएं अपने बचे काम

जनवरी 2024 में बैंकों में लंबी छुट्टी पड़ने वाली है। ऐसे में कैश विड्रॉल के लिए ATM का यूज कर सकते हैं। साथ ही पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो Net Banking और Mobile Banking या UPI का यूज भी कर सकते हैं।

जनवरी 2024 में राज्यों के हिसाब से हॉलीडेस की लिस्ट चेक कर लें:

  • 1 जनवरी 2024 – न्यू ईयर के मौके पर आइजोल, चेन्नई, इटानगर, कोहिमा और शिलांग के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 2 जनवरी – New year की वजह से आइजोल में बैंक बंद रहेगा।
  • 7 जनवरी – रविवार के दिन पूरे देश में सारे बैंक बंद रहेंगे।
  • 11 जनवरी 2024: मिशनरी दिवस के दिन आइजोल में छुट्टी रहेगी।
  • 13 जनवरी: दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 जनवरी : रविवार के कारण सभी बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।
  • 15जनवरी : पोंगल/मकर संक्रांति के कारण बैंगलोर, गंगटोक, चेन्नई, हैदराबाद में छुट्टी रहेगी।
  • 16 जनवरी: तिरुवल्लुर दिवस के कारण चेन्नई के बैंक बंद रहेंगे।
  • 17 जनवरी: Uzhavar Thirunal के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 जनवरी : रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 22 जनवरी : Imoinu Irapta के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 जनवरी: गान नगाई के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 जनवरी : थाई पोषम/ हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण कानपुर, चेन्नई और लखनऊ में बैंक बंद रहेगा।
  • 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 जनवरी: चौथे शनिवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
  • 28जनवरी: रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।