गायक लोकेश गर्ग का नया गाना ‘राम को लाने वाले आएंगे’ रिलीज़

एंटरटेनमेंट दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

नई दिल्ली : प्रसिद्ध गायक-गीतकार लोकेश गर्ग ने अपना नया गाना ‘राम को लाने वाले आएंगे’ रिलीज़ किया है। यह गाना अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के पीछे काम करने वाले नेताओं को सम्मान और उनके प्रयासों को समर्पित है। इस गाने की लॉन्चिंग राजधानी के कंस्टीटूशन क्लब में हुई जहा पर देश के कई गणमान्य राजनीतिक, सामाजिक हस्तियां भी उपस्थित थी।

अपने पिछले हिट गीत , “वी लव यू मोदी जी” की अभूतपूर्व सफलता के बाद, गर्ग की नवीनतम पेशकश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वर्तमान सरकार के प्रति उनके अटूट समर्थन और प्रशंसा का प्रमाण है। “राम को लाने वाले आएंगे” के माध्यम से गर्ग सरकार की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हैं और राष्ट्रीय प्रगति और एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।

इस गाने के लॉन्च के दौरान, लोकेश गर्ग ने कहा, “गाना सरकार के अभूतपूर्व प्रयासों से प्रेरित है, खासकर पिछले 10 सालों में भारत देश ने बहुत प्रगति की है चाहे वो दुनिया में देश का मान सम्मान हो, आंतरिक सुरक्षा हो या फिर देशवाशियों की आर्थिक मजबूती के लिए चलायी जाने वाली योजनाए, या सांस्कृतिक विरासत को संजोने का दृण संकल्प।

यह गाना खासतौर पर भगवान् राम के पवित्र अयोध्या धाम को समर्पित है जिसका हर एक देशवासी पिछली कई पीढ़ियों से इंतज़ार कर रहा था, मोदी जी ने इस सपने को साकार किया है। यह भारत का भक्तिकाल है जहाँ हमने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर, उज्जैन में महाकाल मंदिर जैसे देश की सांस्कृतिक विरासतों को एक नया आकर लेते हुए देखा है जिससे ने केवल आर्थिक प्रगति हुई है बल्कि हम सबके अंदर सनातन को लेकर एक नयी चेतना और उमंग पैदा हुई है। देश अगर सांस्कृतिक रूप से मजबूत है तो उसे विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है”।

हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री जी ने पिछले 10 सालों में जैसे देश को आगे बढ़ाया है उसी तरह उनके नेतृत्व में देश आने वाले दिनों में भी और रफ़्तार से आगे बढ़ें, देश में सब तरफ खुशहाली रहे जो की राम राज्य की परिकल्पना है। यह गाना “राम को लाने वाले आएं” यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसे सभी डिजिटल प्लेटफार्मों पर भी रिलीज किया गया है।

YouTube Link
https://www.youtube.com/@lokeshgarg7318