डेंगू के बाद एक और बीमारी बना रही है शिकार..बच कर रहें

Trending गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad:
कोराना, डेंगू, आई फ्लू के बाद अब फिर से लोगों की परेशानी बढ़ाने के लिए अब डेंगू संक्रमण (Dengue Infection) के कारण भी मरीजों में ब्लैक फंगस (Black Fungus) की आशंका जताई जा रही है। हाल ही में दो मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि भी हुई है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि दोनों मरीजों को डेंगू हुआ था। फिलहाल ऑपरेशन के बाद दोनों मरीजों की हालत में सुधार है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad के आदित्य मॉल से बड़ी ख़बर..ज़रूर पढ़िए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में छठ मनाने वाले अच्छी ख़बर ज़रूर पढ़ें
सीनियर ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. बीपी त्यागी के मुताबिक, संजय नगर में रहने वाले नवीन (30) और नेहरू नगर में रहने वाले गुलफाम (39) के नाक में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई थी। ब्लैक फंगस नाक से शुरू होकर दोनों के आंख तक पहुंच गया था। दोनों मरीजों का ऑपरेशन किया गया और ब्लैक फंगस निकाला गया। फिलहाल दोनों मरीजों की हालत में काफी सुधार है। डॉ. त्यागी ने आगे बताया कि दोनों हाल ही में डेंगू संक्रमण से उबरे थे, इसलिए आशंका है कि उन्हें ब्लैक फंगस की शिकायत डेंगू संक्रमण से हुई हो।

विभाग ने किया जानकारी से इनकार

उधर, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने ब्लैक फंगस के मामलों की जानकारी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की ओर से इस संबंध में विभाग को कोई भी सूचना अभी तक नहीं दी गई है, लेकिन टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि डेंगू संक्रमण से उबरने के बाद 15 दिनों तक विशेष देखभाल की जरूरत होती है। हालांकि, इस दौरान मरीज को कमजोरी और प्लेटलेट्स में कमी के कारण गंभीर स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

डेंगू के कारण कमजोर हो सकती है आपकी इम्यूनिटी

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू बुखार एक वेक्टर जनित बीमारी है जो चार अलग-अलग वायरस के कारण होती है, यह मादा एडीज मच्छरों द्वारा फैलती है। जब भी शरीर डेंगू वायरस से संक्रमित होता है, प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (Immune Response) वायरस से लड़ने के लिए मिलकर काम करती है। प्रतिरक्षा प्रणाली की बी-कोशिकाएं एंटीबॉडी का उत्पादन करती हैं जो उस फॉरेन पार्टिकल्स की पहचान करके उन्हें बेअसर करती हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया में वायरस आपकी प्रतिरक्षा (Immunity) को कमजोर कर सकता है, जिससे आपके बीमार होने या अन्य फंगल संक्रमणों के शिकार होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi