गाज़ियाबाद में डॉग अटैक..24 घंटे में 8 बच्चों समेत 219 को काटा

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad:
दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग काफी समय से पालतू कुत्तों (Pet Dogs) से बहुत ज्यादा परेशान हैं। हर रोज कुत्तों के काटने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है गाजियाबाद (Ghaziabad) में जहां 38 बच्चों समेत 219 लोगों को कुत्तों ने काट लिया। सभी घायल अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी रेबीज का टीका लगवाने के लिए पहुंचे हैं। 347 लोगों ने एआरवी की दूसरी व तीसरी डोज लगवाई है। घायलों में 28 महिलाएं और 24 बुजुर्ग भी शामिल थे।
ये भी पढ़ेंः Delhi के बेरोज़गार युवकों को CM केजरीवाल का बड़ा तोहफ़ा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः दिल्ली जाने वाले अगले 3 दिन सावधान! मास्क साथ रख लें
जिला एमएमजी अस्पताल (MMG Hospital) के सीएमएस डा. मनोज कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि भूड़भारत नगर के नौ साल के पृथ्वी, गौशाला फाटक के 13 वर्ष के सुरेंद्र, विजय नगर के 10 वर्षीय अनिल, बहरामपुर के 14 वर्षीय रोहन, तिगरी की आठ वर्षीय वैष्णवी को रात में मेला देखकर लौटते समय कुत्तों ने काट लिया। वहीं, संजय नगर के संयुक्त अस्पताल में पांच साल की मोहिनी के घर से बाहर खेलते समय पालतू कुत्ते ने काट लिया।

मंगलवार को लोगों ने लगवाई एआरवी

अस्पताल -नए केस -पुराने केस
जिला MMG अस्पताल -86 -76
संयुक्त अस्पताल -24 -61
सीएचसी डासना -16 -56
सीएचसी मुरादनगर -20 -35
सीएचसी मोदीनगर -18 -38
सीएचसी लोनी -21 -29
सीएचसी भोजपुर -18 -25
संयुक्त अस्पताल लोनी -16 -27

कुत्ते को बचाने के चलते फिलसी बाइक

वहीं, दूसरी ओर एनएच-नौ पर मंगलवार शाम करीब छह बजे कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक सवार दंपति सड़क पर गिर गए। जिससे बाइक सवार दंपति और उनका पांच साल का बेटा घायल हो गया। बाइक के पीछे चल रहा टेंपो सड़क पर गिरे बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में पलट गया। टेंपो में 12 लोग सवार थे। अधिकांश सवारी को मामूली चोट लगीं। एक घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

बुलंदशहर के जहांगीराबाद निवासी मुनेश गुरूग्राम की कंपनी में काम करते हैं। दीवाली पर वह परिवारक के साथ जहांगीराबाद गए थे। मंगलवार शाम मुनेश अपनी पत्नी पूनम और बेटे यश के साथ बाइक पर गुरूग्राम जा रहे थे। एनएच-नौ पर लाल कुआं से दिल्ली की तरफ जाने वाली लेन पर हिंडन नदी पुल से पहले उनकी बाइक के आगे अचानक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक कुत्ते से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी जिससे बाइक सवार तीनों चोटिल हो गए। बाइक के पीछे चल रहा टेंपो सड़क पर गिरे घायलों को बचाने के चक्कर में पलट गया। टेंपो में चालक समेत 12 लोग सवार थे। टेंपो सवार श्याम सुंदर हादसे में चोटिल हो गए।

पुलिस को सड़क हादसे की जानकारी नहीं

त्योहार के कारण चौकसी का दावा करने वाली पुलिस मंगलवार शाम को एनएच-नौ पर हुए सड़क हादसे की जानकारी घटना के कई घंटे बाद भी जानकारी नहीं थी। एसीपी यातायात रितेश त्रिपाठी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने भी हादसे से अनभिज्ञता जताई।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi