Ghaziabad के आदित्य मॉल से बड़ी ख़बर..ज़रूर पढ़िए

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News:
गाजियाबाद में इंदिरापुरम में स्थित आदित्य मेगा सिटी मॉल को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आदित्य मॉल में आग लग गई थी। जिसके बाद अब मॉल में मरम्त और वायरिंग बदलने का काम शुरू हो गया है। आग लगने के समय मॉल के चार ऑडी (4 Audi) में फिल्म देख रहे 550 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया था। इंदिरापुरम (Indirapuram) के वैभवखंड के अल्ट मेगा सिटी मॉल में आदित्य मेगा सिटी मॉल (Aditya Mega City Mall) में सोमवार देर रात हुई आग लगने की घटना के बाद वायरिंग बदलने और मरम्मत कराने का काम शुरू हो गया। आग की वजह से लोगो के टिकट का सात दिन में ऑनलाइन भुगतान कराया जाएगा। वहीं मंगलवार को मॉल खुलने पर चहल पहल सामान्य रही।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: फ्लैट लकी ड्रॉ में धांधली..ये बने विलेन!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida में 22 शॉपिंग कॉम्पलेक्स और 5 स्टार होटल बनेंगे
यूएस सिनेमा के प्रबंधक राहुल त्यागी ने जानकारी दी कि मॉल के तृतीय तल पर चार ऑडी हैं। आग लगने के दौरान तीन ऑडी में टाइगर थ्री और चौथी ऑडी में 12वी फैल फ़िल्म का शो चल रहा था। आग ग्राउंड फ्लोर के इलेक्टिकल पैनल में लगी और इससे सभी तल तक आग फैल गई। इससे ऑडी की लाइट भी चली गई थी। ऑडी और मॉल में चारो तरफ धुंआ भर गया था। आग को बुझाने का प्रयास करते हुए लोगों को बाहर निकाला गया।
राहुल त्यागी ने आगे बताया कि वायरिंग जलने से सभी ऑडी की लाइट बंद है। वायरिंग बदलने और मरम्मत कराने में पांच छह दिन लगेंगे। अगले सोमवार से चारों ऑडी को चालू करा दिया जाएगा और फिल्म देख सकेंगे। वहीं ऑफलाइन टिकट लेने वाले अपना टिकट दिखाकर अपना भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। जबकि ऑनलाइन टिकट वालों के एक सप्ताह में सेटलमेंट करा दिया जाएगा।

देखरेख नहीं होने से मॉल के दुकानदार नाराज


मॉल में सराफा का काम करने वाले सुधीर गुप्ता ने कहा कि मॉल में देखरेख की कमी है। वायरिंग की लंबे समय से जांच नहीं की गई और लोड ज्यादा है। इस कारण वायरिंग में आग लगी। मॉल की पार्किंग का हाल भी बुरा है। पार्किंग में सुरक्षा व्यवस्था नहीं है जबकि दुकानदार सुरक्षा कर्मी रखने की मांग कर रहे हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi