हर पेरेंट्स के लिए ज़रूरी ख़बर..ये वीडियो ज़रूर देखें

Life Style Trending गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

इसमें कोई शक नहीं कि मौजूदा दौर में हम टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह निर्भर हो गए हैं। ये हमारी ज़रूरत भी है और समय के साथ बदलाव भी। ख़ासकर हाईराइज़ सोसायटी में बगैर लिफ्ट के हम उसमें रह ही नहीं सकते।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

लिफ्ट भले ही हमारे पैरों को आराम देने का काम करती है. लेकिन कई बार लोग इसमें हादसे का शिकार होते देखे जाते हैं. कभी लिफ्ट टेक्नीकल इशू की वजह से खराब हो जाती है तो कभी ये एकाएक चलना बंद कर देती है. इंटरनेट पर लिफ्ट से जुड़े कई हादसों की वीडियो अक्सर वायरल होती रहती हैं. आजकल एक बार फिर इंटरनेट पर लिफ्ट हादसे से जुड़ी एक वीडियो काफी सर्कुलेट हो रही है,  

दरअसल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला और एक छोटी बच्ची लिफ्ट में मौजूद हैं और अपने फ्लोर के आने का इंतजार कर रहे हैं. बच्ची खेलते-खेलते अपना हाथ लिफ्ट के दरवाजे के कोने पर रख देती है. बच्चे को इस बात का अंदाजा नहीं होता कि उसने गलत जगह पर अपना हाथ रख दिया है. जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुलता है, बच्ची का हाथ दरवाजे के होल में फंस जाता है. 

लाख कोशिशों के बावजूद नहीं छूटा हाथ

बच्ची का हाथ फंसा देख महिला घबरा जाती है और तुरंत मदद के लिए चीखती-चिल्लाती है। लिफ्ट का बटन दबाती है। अलार्म बटन दबाने के बाद भी कोई मदद नहीं मिलती। मां बच्चे का हाथ छुड़ाने की काफी जद्दोजहद करती है. लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद बच्ची का हाथ फंसा ही रहता है. जब महिला को लगा कि वह उसकी मदद नहीं कर पाएगी, तब वो चिल्लाकर लोगों से मदद मांगती है. काफी प्रयासों के बाद बच्ची का हाथ छूट जाता है. जिसके बाद लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर भागते हैं. वीडियो चीन का बताया जा रहा है।

लोगों ने महिला को बताया लापरवाह

वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने कहा, ‘ये महिला मोबाइल फोन पर बहुत बिज़ी थी. देखभाल सही से नहीं की.’ जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ‘दुर्भाग्य से गलती मां की थी, जिसने लापरवाही की और बच्चे को लिफ्ट के दरवाजे के पास छोड़ दिया. इस तरह के हादसों से बचने की सलाह पहले से ही लोगों को दी जाती है.’