गुड न्यूज़: दिल्ली में 10000 होम गार्ड्स की भर्ती को मंज़ूरी

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi News:
दिल्ली वालों के लिए गुड न्यज़ है। दिल्ली में अब 10,000 नए होम गार्ड जवानों की नियुक्ति को मंजूरी मिल गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) ने सोमवार को नए होम गार्ड (Home Guard) जवानों की भर्ती को मंजूरी दे दी है। इसी के साथ एलजी ने मार्च 2024 तक भर्तियां प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए हैं। एलजी सक्सेना ने 10,285 नए होम गार्ड वॉलेन्टियर्स की नियुक्ति को लेकर एक समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मार्च 2024 से जून 2024 तक भर्ती प्रक्रिया को खत्म किया जाए। एलजी कार्यालय (LG Office) की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि उपराज्यपाल ने यह भी निर्देश दिया है कि भर्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए और नियुक्ति में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। पूर्व CDVs को नियुक्ति में 10 बोनस अंक भी दिए जाएं। ज्यादा टीमों को लगाकर नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से किया जाए ताकि शारीरीक जांच प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।
ये भी पढ़ेंः Trade Fair 2023: जानिए इस साल यहां क्या है घूमने लायक?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida: स्कूलों को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट..पढ़िए ख़बर
एलजी कार्यालय की तरफ से इसके लिए प्रेस रिलीज जारी करके बताया गया कि एक बार नियुक्ति होने पर वॉलेन्टियर्स को हर माह 25,000 रुपये दिए जाएंगे। एलजी विनय कुमार सक्सेना ने यह भी आदेश दिया है कि होम गार्ड में नियुक्ति के लिए उम्र सीमा 45 साल कर दी गई है। शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 से 12 रखी गई है। दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल की नियुक्ति में भी इसी तरह की शैक्षणिक योग्यता का नियम है। CDVS को 10 अतिरिक्त नंबर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान दिए जाएंगे। उपराज्यपाल ने आदेशदिया है कि हर जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी, दिल्ली पुलिस और Central Armed Police Force (CAPF) बोर्ड के तौर पर काम करेंगे और अभ्यर्थी का शारीरीक परीक्षण करेंगे।

एलजी सक्सेना (LG Saxena) ने कहा कि 15 टीमें यह सुनिश्चित करेंगी की भर्ती प्रक्रिया तेजी से खत्म हो। पारदर्शिता बरतने के लिए सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) के जरिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। 10 स्थानों पर नियुक्ति कराई जाएगी। सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। एक बार कोई अभ्यर्थी शारीरीक जांच प्रक्रिया को पार कर लेता है तब वो Computer-based Entrance Test (CBT) के योग्य होगा। फरवरी 2024 के पहले हफ्ते में Physical Measurement and Efficiency Test (PMET) होगा। इसके बाद सीबीटी होगा। फाइलन रिजल्ट मार्च 2024 में घोषित किए जाएंगे।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi