देहरादून में आजतक का ‘हेलिकॉप्टर’ शॉट..5 सीटों पर चलेगी मोदी की गारंटी ?

TV उत्तराखंड

लोकसभा चुनाव 2024 में जनता की नब्ज़ टटोलने के लिए आजतक की टीम देश के 100 लोकसभा सीटों के तूफानी दौरे पर निकल चुकी है। शुरुआत 14 अप्रैल देवभूमि उत्तराखंड के टिहरी से हुई..फिर आजतक का कारवां ऋषिकेश पहुंचा और उसी दिन रात 8 बजे देहरादून ..मकसद सिर्फ एक है..लोकसभा चुनाव को लेकर जनता का मूड जानना। इसके लिए आजतक की सीनियर एंकर अपनी टीम के साथ देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंचीं।

ये भी पढ़ें: आजतक के ‘राजतिलक’ का टिहरी से आगाज़..जानिए क्या है जनता का मिज़ाज़

जहां मंच बीजेपी के प्रवक्ता अजय आलोक, बीजेपी विधायरक मुन्ना सिंह चौहान, कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा और कांग्रेस की सुजाता पॉल मौजूद थीं। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार भी मंच पर ताल ठोकते नज़र आए।

ये भी पढ़ें: आजतक का ‘हेलिकॉप्टर शॉट’..ऋषिकेश में जनता का मूड क्या है?

दर्शकों का हुजूम भी देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंचा था। बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कह दिया कि पीएम मोदी की गारंटी है कि उत्तराखंड विकास पथ पर अग्रसर हो रहा है और आगे भी तेजी से अग्रसित होगा। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने मोदी जी की गारंटी की तुलना चाइनीज माल से कर दी। वहीं कांग्रेस की सुजाता पॉल ने अंकिता भंडारी, मणिपुर केस को लेकर बीजेपी पर तीखे हमले किए। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने भ्रष्टाचार और रोजगार को अहम मुद्दा बताते हुए जनता से वोट की अपील की।

उत्तराखंड के लिए जो बीजेपी ने संकल्प जारी किया है उसके मुताबिक

अगले 5 साल तक मुफ्त राशन

ज़ीरो बिजली बिल

3 करोड़ लखपति दीदीयां

कामकाजी महिलाओं के लिए सुविधाएं

70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड

बुलेट ट्रेन का विस्तार

3 करोड़ घर बनाने का संकल्प

वन नेशन, वन इलेक्शन का कार्यान्वयन

मेडिकल शिक्षा में सीट बढ़ाएंगे

समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कही है।

हालांकि परेड ग्राउंड पर मौजूद जनता ने शिक्षा, रोजगार, पलायन रोकना, महिला रिजर्वेशन जैसे अहम मुद्दों पर ज्यादा फोकस दिखी।