Punjab में विकास की बयार: CM भगवंत मान

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति

CM Bhagwant Mann News: सीएम भगवंत मान ने पंजाब में विकास की बयार पर चर्चा की है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया है। सीएम मान ने पंजाब के विकास (Punjab Development) को लेकर खुलकर बात की। सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमने 2015 से झारखंड में बंद पड़ी कोयला खदान को फिर से शुरू किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab News: करमजीत को सांसद बनाइए..काम करवाने का पासवर्ड मैं दूंगा: CM मान

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
पंजाब के सीएम मान (CM Maan) ने बतया कि हमने 540 मेगावाट का जीवीके थर्मल प्लांट खरीदा, जिससे अब हम उद्योग की बिजली सस्ती करेंगे। जिससे यहां अधिक उद्योग आएं और हमारे युवाओं को रोजगार मिले।

पंजाब (Punjab) में हमारी सरकार बनने से पहले नहरों का केवल 21 प्रतिशत पानी खेतों में जाता था। हमने इसे 59 प्रतिशत तक पहुंचाया है। जिससे बिजली भी बच रही है और भूमिगत जल भी बच रहा है। मेरी अपील पर किसानों ने पूसा 44 की जगह पीआर-126 जैसी किस्मों का इस्तेमाल किया, जिससे बिजली बोर्ड को 477 करोड़ रुपये की बचत हुई।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि 5 बिलियन क्यूबिक मीटर भूजल की बचत हुई। जो पैसा बचता है उसका उपयोग सरकारी खजाने में या फिर सार्वजनिक कार्यों में करते हैं। हमने अब तक 14 टोल प्लाजा बंद कर दिए हैं। किसी को भी एक्सटेंशन नहीं दिया गया है। हर दिन राहगीर प्रार्थना करते हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के कुल 158 बच्चों ने जेईई-मेन्स पास कर राज्य को गौरवान्वित किया।

ये भी पढ़ेः Punjab News: आप मुझे संसद भेजिए..अमृतसर से मां वैष्णो देवी के लिए ट्रेन मैं चलवाऊंगा: धालीवाल

पंजाब के सरकारी स्कूलों की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही

सभी शिक्षकों, अधिकारियों, अभिभावकों और बच्चों को बधाई। हमारी सरकार अच्छी है बच्चों को शिक्षा और अच्छा माहौल देने का प्रयास कर रही है। पंजाब के सरकारी स्कूलों की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है।